नेहरू वर्ल्ड स्कूल में वाद विवाद कौशल कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन

-हार या जीत उतनी महत्वपूर्ण नहीं, प्रत्येक प्रतिभागी स्वयं में विजेता: केपी सिंह
-12 टीमों ने लिया भाग, श्रेष्ठ वक्ताओं को पुरस्कार स्वरुप दी किंडल व पुस्तकें  

गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल द्वारा बुधवार को वाद विवाद कौशल कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारूप विश्व स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का था, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच में तर्क वितर्क के लिए गतिशीलता बनी रहती है। स्कूल की एग्जिकेटिव हैड़ सुसन होम्स ने प्रतिभागी स्कूलों व निर्णायक मंडल का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अपने विचारों को स्पष्टता से रखने व असमर्थित विचारों का विरोध करने की योग्यता व अवसर मिल सकें। इसके द्वारा छात्र विभिन्न मुद्दों व विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करने के कौशल का विकास कर सकेंगे।

साथ ही उन्होंने श्रोताओं के विषय में कहा कि श्रोतागण की जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यशाला के आयोजन का आरंभ चन्द्रादित्य राज, जो आवाज संस्था के संस्थापक होने के साथ ही विभिन्न स्कूलों में वक्ता की कार्यशाला का आयोजन करते है, ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता के नियम के साथ एक अच्छे तर्ककर्ता के गुण भी बताए। इस कार्यशाला के द्वारा गाजियाबाद व नोएड़ा के छात्र अपने तर्क कौशल को विकसित करने के नए तरीके से परिचित हुए। आज के निर्णायक मंडल में चन्द्रादित्य राज के साथ पूजा गंभीर व नेहा राय थे। कार्यशाला के बाद छात्रों को विषय को तैयार करने के लिए एक घंटे का समय दिया गया।

तीन विषय पर वाद विवाद
1. न्यायसंगत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए मतदान अनिवार्य।
2. कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाभ रोजगार के संभावित जोखिमों से अधिक है।
3. वैश्विक भूख के सामने कृत्रिम खाद्य संशोधित खाद्य आवश्यक है।
4. सार्वजनिक स्थानों में निगरानी प्रौद्योगिकी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
5. एक देश एक चुनाव भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा।
6. अंतरिक्ष आबादी की प्रतिष्ठा वातावरण संकट से अधिक महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। नेहरू वर्ल्ड स्कूल, लोटस वैली इंटरनेशनल नोएड़ा, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, खेतान स्कूल नोएड़ा, सनवैली बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल नोएड़ा,, डीएलएफ पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, परिवर्तन स्कूल, केआर मंगलम वल्र्ड स्कूल, मार्डन एकेडेमी स्कूल, डीपीएस सिद्धार्थ विहार, डीपीएस नोएडा। कार्यक्रम की श्रेष्ठ वक्ता नेहरू वर्ल्ड स्कूल के तेजस्व वशिष्ठ, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स की काव्यांजलि भंडारीए लोटस वैली इंटरनेशनल नोएड़ा के अमितोज सिंह, डीपीएस एक्सप्रेसवे की उडिशा सिंह, डीएलएफ पब्लिक स्कूल की अद्रिजा दत्ता, मार्डन एकेडेमी स्कूल की दिव्यांशी को घोषित किया गया।

विजेता टीम का खिताब नेहरू वल्र्ड स्कूल व डीएलएफ पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से दिया गया। सभी श्रेष्ठ वक्ताओं को किंडल व पुस्तकें पुरस्कार स्वरुप दी गई। अन्य सभी प्रतिभागियों को पुस्तकें व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता अपने आप में रोचक तथ्यों से परिपूर्ण थी। दूसरों के तर्कों को काटने के साथ-साथ विषय पर अपने विचार भी छात्र तथ्यों के साथ प्रस्तुत कर रहे थे।

नेहरू वर्ल्ड स्कूल ने किशोरों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जिसमें वे वर्तमान जगत के ज्वलंत मुद्दों पर वे अपने विचार रख सके व दूसरों के विचारों को सुन सकें। अंत में स्कूल के निदेशक केपी सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हार या जीत उतनी महत्वपूर्ण नहीं है। प्रत्येक प्रतिभागी स्वयं में विजेता है, हर हार या जीत कुछ नया सीखने का अवसर देती है।