ऑनलाइन कॉल कर स्कूल संचालक के बेटे से मांगी 25 लाख की रंगदारी, शातिर गिरफ्तार

गाजियाबाद। ऑनलाइन कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर स्कूल संचालक के बेटे से रंगदारी मागने वाले शातिर को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके कब्जे से रंगदारी के मांगे गए 46,400 रुपए,घटना में प्रयुक्त मोबाइल,तमंचा,जिंदा कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी जल्द अमीर बनने के लालच में लोगों को ऑनलाइन कॉल कर डरा-धमकाकर रंगदारी मांगता था।

रविवार को रंगदारी की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी अंकुर विहार रवि प्रकाश सिंह ने बताया 20 दिसंबर को थाना लोनी बॉर्डर में इंद्रापुरी लोनी निवासी पीडि़त दीपेश कुमार शर्मा ने शिकायत दी कि अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर 25 लाख रुपए की सुपारी लेकर मारने की धमकी दी गई है। पीडि़त की शिकायत पर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी डॉ. रामसेवक ने टीम के साथ मोबाइल नंबर की सर्विलांस सेल से प्राप्त आईपी डाटा, आईपीडीआर, आईडी व अन्य तकनीकी माध्यम से प्राप्त अज्ञात अभियुक्त के फोटो आदि प्राप्त कर घटना का खुलासा किया गया।रविवार को मैनुअल इन्पुट व सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रैस कर आरोपी आलोक पुत्र विशेष कुमार निवासी ग्राम लोनार थाना लोनार जिला-हरदोई,हाल पता-गायत्री विहार बेहटा हाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी 10वीं पास है।

गूगल की मदद से कुछ ऐसी एप्लीकेशन निकाली, जिसमें अपनी पहचान छिपाते हुए ऑनलाइन कॉल की जा सकें और मोबाइल ट्रैक न हो सके व सीडीआर निकाले जाने पर भी कोई कॉल डिटेल न मिल सकें।उस तकनीक को सीखने के बाद आरोपी ने रंगदारी मांगने के लिए और डराने धमकाने आदि कृत्यों के लिए कुछ ऐसे लोगों की तलाश शुरु की, जो बिजनेसमैन या पूर्व से अमीर हों एवं जो अच्छी रकम देने में सक्षम हों। इसी ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से आरोपी ने 20 दिसंबर को ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की मालकिन संतोष शर्मा के बेटे दीपेश शर्मा से ऑनलाईन कॉलिंग के माध्यम से कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग की। उसे पता था कि दिपेश शर्मा के पिता का देहांत हो चका है और ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की मालकिन होने के कारण पैसे देने में सक्षम है।

29 दिसंबर को फिर से ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से दीपेश कुमार शर्मा को कॉल कर जान से मारने की धमकी देकर पैसों की मांग की। जिसकी एवज में दीपेश कुमार शर्मा डर गया और उसने आरोपी के बताए गए स्थान बंद फाटक के उस पार बरेन क्रिकेट ग्राउंड में ईंटो के नीचे 50 हजार रुपए रख दिए थे। इसके जाने के बाद आरोपी रुपए लेकर चला गया था। रुपए लेकर आरोपी ने 3600 रुपए अपनी मौज मस्ती में खर्च कर लिए थे। बाकी रकम आरोपी से बरामद कर ली गई।