नगर आयुक्त ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को देख आश्रितों ने बोला थैंक यू नगर निगम

गाजियाबाद। नगर निगम के आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने रविवार को कवि नगर जोंन अंतर्गत नगर निगम द्वारा संचालित रैन-बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। राजनगर स्थित रैन बसेरों के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। नगर आयुक्त ने आश्रितों से वार्ता की और उनका हाल-चाल लिया। आश्रितों द्वारा नगर आयुक्त से मिलकर नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की।

देहरादून, सहारनपुर, हल्द्वानी के ठहरे हुए रहागीरो से बात की जिनके द्वारा रात्रि में आश्रय लिया गया। बेहतर व्यवस्था के साथ ठंड का समय गुजारा गया। उन्होंने रैन-बसेरों में रुकने वाले व्यक्तियों और केयर टेकरों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में बिस्तरों के कवर को हर दुसरे दिन अवश्य धुलवाएं, ताकि इनका उपयोग करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने रैन-बसेरों में स्थित शौचालयों की पर्याप्त सफाई और बिजली-पानी की व्यवस्था हमेशा रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रात्रि में बेघरों को नजदीकी रैन-बसेरे तक पहुंचाने के लिए टीमें शहर में निरीक्षण कर रात्रि के दौरान फुटपाथों और अन्य स्थानों पर रुके जरूरतमंद व्यक्तियों को नजदीकी रैन-बसेरे तक पहुंचाने काम करें। कोई भी व्यक्ति ठंड में फुटपाथ व अन्य स्थानों पर न रुके। रैंन बसेरों मे लगे हुए हीटर, गर्म बिस्तर, अलाव से निराश्रितों को काफी राहत का अनुभव हो रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नजारत प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, जोनल प्रभारी कविनगर, एसएफआई अशोक उपस्थित रहे।