डीएम राकेश कुमार सिंह ने की महिलाओं के हक की बात

-मिशन शक्ति अभियान-4 के तहत कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

गाजियाबाद। मिशन शक्ति अभियान-4 के तहत कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बालिकाओं के संरक्षण, सुरक्षा देने एवं आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनाने के लिए मेगा इवेंट हक की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हिंसा से पीडि़त महिलाओं समाज सेविकाओं अध्यापिकाओं द्वारा डीएम से सीधे संवाद किया गया। डीएम ने बताया कि आज महिलाएं विज्ञान, इंजीनियर, उद्योग, मनोवैज्ञानिक तथा कला हर क्षेत्र आदि में उन्नति कर रही हैं। महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स, 181,112,10981090 एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मी बाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और साथ ही यह भी बताया गया कि सरकार व प्रशासन का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में प्रथम प्रश्न पीड़ित युवती द्वारा पूछा गया कि विवाह के बाद घर से यदि उसे और उसके बच्चे को बेघर कर दिया जाये तो उसे क्या करना चाहिए।

डीएम ने कहा वह परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम काउंसलिंग कराकर विधिक सहायता आदि के माध्यम से समस्या का समाधान करा सकते हैं। द्वितीय प्रश्न महिला द्वारा पूछा गया कि उनके द्वारा अनाथ व गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। उन बच्चों की शिक्षा के लिए वह स्वयं खर्चा कर रही हैं, परन्तु जगह व फण्ड की कमी होने के कारण उन्हें आर्थिक समस्या हो रही हैं। डीएम ने बताया कि इसके विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनी के सीएसआर फंड से आर्थिक सहायता के लिए समन्वय किये जाने के बारे में बताया तथा मदद कराये जाने का आश्वासन दिया। तृतीय प्रश्न पीड़ित युवती द्वारा पूछा गया कि उनके साथ 10 अक्टूबर को छेड़छाड़ जैसी वारदात हुई थी। जिसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज नहीं की गई है, डीएम द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए गए कि आज ही थाने से संपर्क कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। चतुर्थ प्रश्न अद्यापिका द्वारा पूछा गया कि कैथवाडी गांव ब्लॉक मुरादनगर में गांव के विद्यालय के पास कच्ची शराब बनती हैं।

जिसके दुष्प्रभाव बच्चों महिलाओं पर पड़ रहा है। डीएम ने आश्वासन दिया जल्द ही आबकारी विभाग की टीम द्वारा इस पर कार्यवाही की जाएगी। पंचम प्रश्न पीडित युवती द्वारा पूछा गया कि उनकी संस्था के द्वारा स्किल सेंटर व सिलाई प्रोडक्ट जैसे बेडशीट, कोरोसिया आदि बनाये जाते हैं। उक्त उत्पादों की मार्केटिंग के लिए वह क्या कर सकती हैं। डीएम ने बताया कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर अपने बने उत्पादों को मार्केट में ला सकती हैं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रश्नों के उत्तर/सुझाव के लिए जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा दी गई।