डीएम ने एनडीए-सीडीएस परीक्षा से नदारद रहे 7 अधिकारियों को रोका वेतन

गाजियाबाद। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 21 अप्रैल को एनडीए,एनए, सीडीएस की कराई गई परीक्षा में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मगर बिना किसी पूर्व अनुमति के परीक्षा की ड्यूटी से 7 अधिकारी गायब मिले। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ड्यूटी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन अधिकारियों को अप्रैल माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किए है। अग्रिम आदेश तक इनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। वहीं, इन अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया हैं।

ड्यूटी से अनुपस्थित रहे इन अधिकारियों में आबकारी निरीक्षक संदीप सिंह,आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार,जीडीए के अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार, अवर अभियंता मोहम्मद जाहिद अल्वी,औद्योगिक पर्यवेक्षक वीरेंद्र कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित कुमार,विनीता सिंह शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों का अपै्रल माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।