चुनाव आचार संहिता में 7.50 करोड़ से अधिक की धनराशि जब्त

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जनपद में पुलिस, फ्लाईंग स्क्वायड, एसएसटी, आयकर विभाग, आबकारी विभाग की टीम ने नकदी, सोने, चांदी के जेवर व शराब समेत बड़ी मात्रा में धनराशि जब्त की है। चुनाव आचार संहिता में विभिन्न एजेंसी को मिलाकर लगभग 7.50 करोड़ रुपए से अधिक नकदी, सोना, चांदी और शराब का जब्त किया गया था। इसमें अभी तक सिर्फ 3 लाख रुपए की वापस हुई हैं। जब्त की गई नकदी, सोने-चांदी के जेवर की वापसी के लिए लिए पांच आवेदन मिले हैं। इसके लिए शिकायत निवारण कमेटी के सामने यह प्रकरण रखे जाएंगे। इन नकदी, सोने-चांदी का समुचित साक्ष्य देखने के बाद इनकी वापसी होगी। आचार संहिता लगने के बाद उडऩदस्ता, एसएसटी, पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी विभाग सहित 25 एजेंसियों की कार्रवाई में जिले में 7.50 करोड़ रुपए, शराब और सोने-चांदी के जेवर पकड़े गए। इसमें से एफएसटी और एसएसटी की टीम ने 60 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।

इसके अलावा आयकर विभाग, आबकारी विभाग और अन्य विभागों ने शराब व अन्य नशे की सामग्री और सोना-चांदी और कीमती धातु पकड़े हैं। मतदान के दिन 26 अपै्रल को भी शालीमार गार्डन क्षेत्र में 22.50 लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई थी। एडीएम वित्त एवं राजस्व व नोडल अधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि 10 लाख से अधिक रुपए और सामान आयकर विभाग के दायरे में आते हैं। इन पर आयकर विभाग ही कार्रवाई करेगा।इससे कम की धनराशि कलेक्ट्रेट में बनी जिला शिकायत निवारण कमेटी अपने स्तर पर जांच करती है।

कमेटी जांच कर इन पर निर्णय लेगी। फिलहाल पांच आवेदन आए हैं जिनकी एक-दो दिनों में सुनवाई होगी। जब्त की गई धनराशि में अभी तक अलीगढ़ के एक परिवार के 3 लाख रुपए वापस किए गए है। जो अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर जा रहे थे। इस बीच में जब्त की गई नकदी के रूप में 4,06,23,870 रुपए, शराब-70,42,158, ड्रग्स-14,91142, सोने-चांदी आदि मूल्यवान धातु-3,03,80,000 और अन्य 1,89000 रुपए जब्त की गई हैं।