ईवीएम के वेयर हाउस में डीएम ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वेयर हाउस में रखी जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के लिए वहां की व्यवस्था की देखी गई। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा आदि अधिकारियों एवं भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा के प्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस हॉल का गेट खुलवाकर देखा। इसके साथ ही वहां की साफ-सफाई के अलावा सीसीटीवी कैमरे को देखा गया।

सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए। निरीक्षण के दौरान हॉल में दीमक तो नहीं लग रही। इसको भी देखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में बने वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गए है। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए। लोकसभा चुनाव की आगामी 4 जून को गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना पूरी होने के बाद सभी ईवीएम को वेयर हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा। निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा गया।