नशे का अवैध कारोबार वालों के खिलाफ कार्रवाई में नहीं बरतें कोताही: मनीष कुमार वर्मा

-डीएम एवं पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
-जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

उदय भूमि ब्यूरो
गौतमबुद्ध नगर। अवैध ड्रग्स व शराब से जुड़े सक्रिय व संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं और संलिप्त लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में प्रभावी ढंग से पैरवी करके सजा दिलाएं। शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों एवं शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए नियमित रूप से छापामारी करें। नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोताही बिल्कुल भी न बरतें। उक्त बातें रविवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने और युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ऑडिटोरियम सेक्टर-108 में नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति, समस्त जिला प्रशासन एवं जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में कहीं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर लगातार कार्रवाई करने के निर्देशदिए। नशे के अवैध कारोबार करने वालो पर सतत निगरानी रखते हुए अन्य प्रदेशों से आने वाली अवैध शराब एवं ड्रग्स के परिवहन के लिए प्रयुक्त होने वाले आवागमन के सभी रास्तों पर संयुक्त टीमें बनाकर 24*7 कड़ी निगरानी रखें। सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में बीट स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग करें। नशा समाज के लिए एक ऐसा खतरा है जो एक नहीं क्राइम से जुड़ी कई कुरीतियों को जन्म देता है। सरकार को चाहिए कि नशाखोरी के विरुद्ध काम करने के लिए अधिक से अधिक संगठनों से सहयोग लिया जाए। डीएम ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराए जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जनपद को नशे के अवैध कारोबार से पूर्णत: मुक्त करने के लिए अधिकारीगण वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। पूर्व की बैठक में हुई कार्रवाई का डीएम ने फीडबैक लिया और उसके आधार पर सूचना तंत्र को और विकसित कर निरंतर प्रवर्तन कार्रवाई एक अभियान चलाकर की जाए।

बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा नशा मुक्ति को लेकर संचालित कार्यक्रमों एवं की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने भी जनपद में अवैध शराब और जागरूकता को लेकर चलाएं जा रहे अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई। डीएम ने कहा ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया जाए। जिससे लोग भी अवैध शराब के खिलाफ जागरुक होकर आबकारी विभाग की कार्रवाई में अपना सहयोग करें। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकसी बरतने के लिए कहा। स्पष्ट किया कि केवल बोलने से काम नहीं चलेगा। जमीनी स्तर पर काम करके दिखाना होगा, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नशे के मकडज़ाल में एजुकेशन हब के युवाओं को मॉड्यूल के रूप में तस्कर उपयोग कर रहे हैं। कमिश्नरेट की ओर लगातर कार्रवाई अच्छी बात है, लेकिन नशे के गठजोड़ को गौतमबुद्धनगर से जड़ से उखाडऩे के लिए और प्रयास करनें होंगे। इसके लिए न सिर्फ पुलिस की टीम गठित की जाए, बल्कि आबकारी अधिकारी से तालमेल कर कार्रवाई करें और छात्रों को नशे से दूर करने के लिए जागरूक करें। बैठक में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, एडीएम (एफआर), एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, इंटेलिजेंस ऑफिसर एनसीबी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ अधिकारी, आईबी अधिकारी, एनटीएफ प्रकोष्ठ मेरठ के अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।