यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

आवंटियों को निर्माण कार्य के लिए दो साल और समय मिलेगा, यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें बढ़ाने की तैयारी
 वरिष्ठ संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सोमवार को होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे।
जिन आवंटियों का निर्माण समय पूरा हो गया है, उनके लिए राहत भरी खबर है। प्राधिकरण सभी आवंटियों को निर्माण समय में दो साल और समय देगा। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें बढ़ाने की तैयारी है। यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सोमवार को होगी। चेयरमैन अनिल सागर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह समेत कई अधिकारी शामिल होंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे

। इसमें निर्माण के लिए टाइम एक्सटेंशन का प्रस्ताव भी जाएगा। प्राधिकरण के तमाम आवंटियों का समय पूरा हो गया है, लेकिन वह अभी तक निर्माण नहीं कर पाए हैं। इसमें आवासीय, औद्योगिक, व्यावसायिक, संस्थागत के आवंटी शामिल हैं। अब ऐसे आवंटियों को दो साल का और समय मिलेगा। प्राधिकरण किसानों को कई राहत देने की तैयारी में है। आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। प्राधिकरण किसानों को आबादी के लिए भूखंड देता है। अगर इसका निर्माण तय समय पर नहीं होता है तो उस पर जुर्माना लगता है। किसान इस जुर्माने को खत्म करने की मांग कर रहे थे। अब प्राधिकरण यह जुर्माना खत्म करने जा रहा है।

प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग की योजना निकाली थी। योजना में दो आवेदन आए। कम से कम तीन आवेदन आने पर ही आवंटन हो सकता है। अब प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग में रोलओवर योजना को लागू करेगा। योजना में अगर मानकों के अनुरूप आवेदन नहीं आए तो दो बार रोलओवर करके आवंटन किया जा सकता है। आगामी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ाने की तैयारी है। टोल दरों में दो से पांच प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है। इसकी तैयारी चल रही है। आगामी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इस एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा।