मिलावटी शराब पीकर स्वास्थ्य व जीवन के साथ न करें खिलवाड़: संजय कुमार

गाजियाबाद। शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। जनता सस्ती व मिलावटी शराब पीने से हरसंभव परहेज करें। इच्छुक व्यक्ति केवल सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें। सस्ती शराब के चक्कर में उपभोक्ता को नुकसान उठाना पड़ सकता है। त्योहार आदि पर मिलावटखोरों द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है। मिलावटी शराब पीकर खुद के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। जहरीली शराब के सेवन से मौत की घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए दिन सामने आती रहती हैं। गाजियाबाद भी इस खतरे के मुहाने पर बैठा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में शराब माफिया अपने मुनाफे के लिए अवैध रूप से शराब का निर्माण करते है। लेकिन विगत एक वर्ष से उनके कारोबार को समय रहते आबकारी विभाग ध्वस्त करने में हर बार कामयाब रहा है। होली पर्व बेहद नजदीक है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। सस्ती अवैध मदिरा के चक्कर में अवैध अड्डो से बिकने वाली अवैध मदिरा या मिलावटी मदिरा का सेवन न करें। अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है। अवैध स्थानों/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अल्कोहल भी मिला हो सकता है, जो घातक विष है और इसकी थोड़ी सी मात्रा पीने से ही व्यक्ति अंधा हो सकता है एवं उसकी जान भी जा सकती है।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जनपद में आबकारी विभाग लगातार पम्पलेट एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्र में अवैध शराब के घातक नतीजों के विषय में जागरूकता अभियान चला रहा है। अवैध शराब से सचेत करने के लिए संदेश लिखे पोस्टर जनपद में जगह-जगह टीम द्वारा चस्पा किए जा रहे हैं। सरकारी दुकान पर शराब लेते समय सील बंद, क्यू आर कोड देखकर ही शराब खरीदें। अवैध व मिलावटी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट हो सकती है। ऐसी शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ, आपकी जान भी जा सकती है। अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी दिया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया होली पर्व पर शराब माफिया को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। माफिया से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं। सभी आबकारी निरीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है। निरीक्षकों को होली पर्व और उसके बाद भी विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन रोकने को चेकिंग पर जोर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच हो रही है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई गई है। इसके अलावा लाइसेंसशुदा शराब विक्रेताओं को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।