गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी इलाके में गुरुवार देर रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विकास और नवीन दोनों रिश्ते में साढ़ू हैं। दोनों की हत्या उनके ही साढ़ू अनुज चौधरी ने पारिवारिक विवाद और प्रॉपर्टी के विवाद के चलते अपने साथी कुलदीप के साथ मिलकर की।
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद और पारिवारिक विवाद का है। मामले में नंदग्राम पुलिस ने अनुज चौधरी उसके पिता ओमवीर निवासी सिहानी रोड गली नंबर-2 सुभाष नगर व साथी कुलदीप पुत्र कृपाल सिंह निवासी इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव कैलास अस्पताल के पीछे मेरठ रोड मूल पता कुशावली थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। इनके कुछ साथी के नाम भी प्रकाश में आए है। पुलिस उनकी तलाश में लगी है। डीसीपी ने बताया कि बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी नवीन पुत्र राकेश और विकास पुत्र तेजवीर गुरुवार रात अपनी ससुराल नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिहानी रोड पर आए थे। दोनों रिश्ते में साढ़ू हैं। ससुराल में उनका संपति को लेकर अपनी साढ़ू अनुज चौधरी पुत्र ओमवीर के साथ विवाद हो गया।
इसी बीच अनुज ने अपने साथी कुलदीप के साथ मिलकर विकास और नवीन के गोली मार दी। एक के सीने तो दूसरे की कमर में मारी। विकास के गोली सीने के पास गोली मारी गई जबकि, नवीन के कमर में गोली मारी गई है। दोनों को घायल अवस्था में यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां, उपार के दौरान नवीन और विकास की मृत्यु हो गई। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामला संपति विवाद का लग रहा है। आरोपित अनुज चौधरी, कुलदीप और अनुज के पिता ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल पिस्टल 32 बोर,3 जिंदा कारतूस 32 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। कपिल पुत्र राकेश कुमार निवासी औरा कायमेरा राजनगर एक्सटेंशन ने सूचना दी कि मेरे भाई नवीन चौधरी व मेरे चचेरे भाई विकास चौधरी को अनुज चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी सांची फार्म हाऊस ने अपने पिता की दुकान के सामने फोन करके बुलाया।
अनुज अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आया और आते ही मेरे दोनो भाईयो को गोली मार दी और गोली मारकर भाग गये नवीन और विकास को हम लोग यशोदा हास्पिटल ले गये जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस पूछताछ में अनुज चौधरी ने बताया कि साढू कपिल का सगा भाई नवीन व उसके चाचा का लड़का विकास है। मेरे उनके साथ पारिवारिक बातों को लेकर पहले कहा सुनी हो गई थी, गुरुवार की रात को विकास को फोन करके यहां सांची फार्म हाउस सुभाष नगर पर बुलाया था।वहां पर झगड़ा हो गया,तो मैने अपनी साथी कुलदीप व राजा (फरार) व पिता ओमवीर के साथ मिलकर पहले तो नवीन,विकास के साथ हाथापाई की। इसके बाद कुलदीप ने पिस्टल से नवीन व विकास को नीचे गिराकर गोली मार दी, और हम सभी लोग वहां से भाग गए। कुलदीप के खिलाफ सिहानी गेट थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं।
















