पूछताछ में आतंकी ने उगले राज, 4 संदिग्ध गिरफ्तार, अब्दुल युसूफ के घर से मौत का सामान बरामद

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल युसूफ खान का कच्चा चिट्ठा खोलने की कवायद में जांच एजेंसियां गंभीरता से जुटी हैं। युसूफ की निशानदेही पर 4 युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सभी पांचों आरोपियों को यूपी की बलरामपुर कोतवाली में रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने 21 अगस्त की देर रात आतंकी अब्दुल युसूफ निवासी जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश को दबोचा था। उसके कब्जे से पुलिस ने 2 कुकर बम, आईईडी, पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया था। आरोप है कि वह दिल्ली में बम धमाके करने की साजिश रच रहा था। पुलिस पूछताछ में आतंकी युसूफ ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के एक माह के भीतर हमला करने की प्लानिंग थी। इसके अलावा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश में पिछले साल अलग-अलग जनपदों में पुलिस मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 बदमाश मारे गए थे। अब्दुल इसका बदला लेने की तैयारी में भी लगा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आईएसआईएस आतंकी अब्दुल युसूफ से पूछताछ और निशानदेही के बाद 4 और युवकों को पकड़ा गया है। बलरामपुर कोतवाली में सभी आरोपियों से सघन पूछताछ चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ गहरे राज सामने आ सकते हैं। उधर, आतंकी युसूफ के घर से सुसाइड बैल्ट और 2 सुसाइड जैकेट भी बरामद हुई हैं। इन बैल्ट और जैकेट को पहन कर वह फियादीन हमला करने की फिराक में था। जांच टीम को आईएसआईएस से जुड़े अह्म दस्तावेज और झंडा भी मिला है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर विवेचना का काम जारी है।