आतंक के आका दाऊद पर किरकिरी के बाद पाक की पलटी -विदेश मंत्रालय का दावा, पाकिस्तान में नहीं अंडरवर्ल्ड सरगना

इस्लामाबाद। मुंबई हमले का मास्टर माइंड और कुख्यात आतंकी दाऊद इब्राहिम को बचाने की हरसंभव कोशिश से पाकिस्तान बाज नहीं आया है। अपनी भूमि पर दाऊद की मौजूदगी के कबूलनामे को पाक ने खारिज कर दिया है। पाक विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया में इस संबंध में जारी खबरों को तथ्यहीन करार दे डाला है। पाक ने इस दावे पर भी पलटी मार ली है कि वह आतंक के 88 आकाओं पर नए सिरे से कार्रवाई कर रहा है। आतंकवादियों की सुरक्षित शरणस्थली के तौर पर पाकिस्तान समूची दुनिया में बदनाम है। आतंकियों को शरण देने के साथ-साथ वह कुछ पड़ोसी देशों के समक्ष हमेशा मुश्किलें खड़ी किए रखता है। हालाकि इसकी कीमत भी उसे चुकानी पड़ रही है। पाक कब अपनी किस बात से पलट जाए, यह कहना भी मुश्किल है। पाक विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय मीडिया में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने अपनी भूमि पर दाऊद इब्राहिम की उपस्थिति को स्वीकार किया है। यह दावा निराधार और भ्रामक है। बता दें कि एफएटीएएफ की निगरानी सूची से बाहर आने को पाकिस्तान खूब हाथ-पांव मार रहा है। इसी क्रम में पाक ने आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल था। बताते हैं कि कराची के क्लिफ्टन क्षेत्र के व्हाइट हाउस में दाऊद इब्राहिम रह रहा है। अपने कबूलनामे से यू-टर्न लेकर पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुछ दिन पहले 2 एसआरओ जारी किए गए थे। इस सूची में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के मुताबिक नामित नागरिकों और संस्थाओं के नाम हैं। इस प्रकार के एसआरओ समय-समय पर जारी किए जाते हैं। सनद रहे कि पाक में शरण लिए बैठा दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई के श्रंखलाबद्ध बम धमाकों का मास्टर माइंड है। पाक में रहकर वह संगीन आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है।