दिन में कबाड़ी बनकर रैकी और रात होते ही स्कॉर्पियों में बैठकर करत थे मोबाइल टॉवरों से चोरी क्राइम ब्रांच ने किया अंतर्राज्जीय गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार

गाजियाबाद। अंतरराज्यीय स्तर पर जियो व एयरटेल जैसी मोबाइल टॉवर्स को निशाना बनाने वाले एक ऐसे गैंग के तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जो दिन में कबाड़ी का काम करते थे और रात होने पर मोबाइल टॉवर्स के रेडियो रिसिवरर्स, बैटरे, सैल और अन्य कीमती उपकरण चुराते थे। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों कार समेत करीब 12 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी पिछले करीब दो वर्ष से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। जो कि 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दें चुके है।
लोहिया नगर स्थित अपने कार्यालय में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया सोमवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में जियो व एअरटेल के मोबाइल टावरो से बैटरी, आरआर यूनिट व अन्य उपकरण चोरी करने वाले मोनिस पुत्र मुम्तियाज निवासी झुग्गी झोपडी श्री राम मन्दिर के पास लोहा मार्केट सीलमपुर दिल्ली, अनस पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला तेलियान पशु चिकित्सालय के पास फरीद नगर भोजपुर, सारिम पुत्र शमशीद निवासी बिलाल मस्जिद के पास मुस्तफाबाद दयालपुर दिल्ली को खोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की स्कार्पियों कार, 3 मोबाइल टावर की रेडियो रिसिवर यूनिट, दो बैटरी कवर, दो टावर शैल कवर, दो बैट्री प्लेट, दो छोटा वायर कटर, दो प्लास, 3 पेचकस, दो पाने, पाइप रिंच, टी-पाना, नट बोल्ट खोलने वाली चाबी, बिजली टेस्टर बरामद किया है। गिरोह में इनके अलावा बासिद, भोलू व आरिस निवासीगण मुस्तफाबाद व आबाद निवासी सीलमपुर गिरोह के सक्रिय सदस्य है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर में दिन में तो फेरी करके कबाड़े का काम करते है और जिस मोबाइल टॉवर से चोरी करना होता था, उसे दिन में ही फेरी के दौरान चिन्हित कर लेते थे। रात होने पर उक्त टॉवर पर चोरी करने पहुंच जाते थे। दो-तीन साथी मोबाइल टावर परचढ जाते और औजारों की मदद से उसमे लगे रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्रीव अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद उक्त सामान को बेचने के लिए बासिद, भोलू व आरिस को दे देते थे। जो माल को दिल्ली मुस्तफाबाद मे बेचते देते थे।

माल बेचने से जो रूपये मिलते, उसको आपस में बांट कर महंगे शौक को पूरा करते थे। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गाजियाबाद, नोएडा दिल्ली एनसीआर में कई स्थानों पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्रीव अन्य कीमती उपकरण चोरी कर चुके है। जनवरी माह मे नोएडा मे मोबाइल टावर से चोरी करते समय पुलस के मौके पर आ जाने के कारण आबाद थाना सैक्टर-126 नोएडा (गौतमबुद्धनगर) पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। जिसमे अनस व मोनिस मौके से फरार हो गये थे। गिरोह में शामिल अन्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।