पदों की गरिमा को समझते हुए सोच-समझकर करें कार्य: जिलाधिकारी

लोकसभा चुनाव के लिए जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण
 निष्पक्ष तरीके से कराएं चुनाव संपन्न, कार्य की रखें जानकारी

गाजियाबाद। लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही पदों की गरिमा को समझते हुए अपने कार्य की अधिकारी पूर्ण जानकारी रखे। सोच-समझकर कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम,वीवीपैट सहित एएसडी मतदाता द्वारा मतदान,प्रॉक्सी द्वारा मतदान,चैलेंज वोट,टेंडर वोट,मतदाता द्वारा मतदान न करने का निर्णय,मतदाता मतदान प्रक्रिया का लल्लंघन, परीक्षण, टेस्ट वोट, दृष्टिबाधित व अशक्त मतदाता द्वारा मतदान सहित जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों के दायित्वों और कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश नहीं होती हैं।

जोनल-सेक्टरों मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी है कि वह अपने सेक्टरों में निर्वाचन से संबंधित या चुनाव को प्रभावित करने वाले सभी पहलुओं की जांच करें। इसके लिए जरूरी है कि अपने पदों की गरिमा को समझते हुए अपने कार्य की पूर्ण जानकारी रखते हुए सोच-समझकर कार्य करें। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए समन्वय बनाते हुए कार्य करें।उन्होंने कहा कि समय में बदलाव के साथ वोटिंग के लिए नई तकनीक को जोड़ा जा रहा है ताकि चुनाव में और अधिक पारदर्शिता रहे।चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जा सके।

ईवीएम के साथ वीवीपैट को जोड़ा गया है। जिससे वोटिंग के समय मतदाता को अपने वोट की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मशीनें मतदान का आधार हैं। ऐसे में चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इनकी कार्य विधि की जानकारी होनी जरूरी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाले सभी प्रशिक्षणों को अच्छी प्रकार से रुचि के साथ भाग लें।मशीनों और इनसे संबंधित नियमों की जानकारी होगी। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता आदि अधिकारी एवं प्रशिक्षक, प्रशिक्षु मौजूद रहे।