गाजियाबाद में ई-व्हीकल को मिलेगी रफ्तार, फरवरी से शुरू होंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

-20 स्थानों पर 100 चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल और यूपीआई भुगतान के साथ उपलब्ध
-प्रकाश विभाग द्वारा तेजी से कार्य, शहर में वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में कदम
-सिटी के सभी जोनों में चार्जिंग स्टेशन, नागरिकों को आसान और सुलभ सुविधा
-हरित और स्वच्छ गाजियाबाद के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहन

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार नगर निगम के प्रकाश विभाग द्वारा इस योजना पर युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत किए जाने की तैयारी है।
नगर निगम द्वारा शहर के पांचों जोन में कुल 20 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जाने हैं। इस क्रम में अब तक 13 स्थानों का चयन कर लिया गया है, जहां चार्जिंग स्टेशन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शेष स्थानों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है, ताकि निर्धारित समयसीमा में सभी चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जा सकें। कवि नगर जोन के अंतर्गत गोविंदपुरम स्वर्ण जयंतीपुरम रोड, डायमंड रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे तथा विवेकानंद नगर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं सिटी जोन में रेट मंडी नंदग्राम रोड, राज नगर एक्सटेंशन मेन रोड, हिंडन विहार शमशान पार्किंग साईं उपवन, पटेल मार्ग जीटी रोड और न्यू बस अड्डा के समीप मल्टी लेवल पार्किंग क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं।

विजयनगर जोन में विजयनगर घोड़े वाले मंदिर के पास, ताज हाईवे पर गिरवर पटवारी भवन के समीप, क्रॉसिंग रिपब्लिक सैया अस्पताल के पास तथा अकबरपुर बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन के पीछे चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मोहन नगर जोन के अंतर्गत राजेंद्र नगर क्षेत्र में भी स्थान का चयन कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मोहन नगर और वसुंधरा जोन में शेष स्थानों के चयन की प्रक्रिया जारी है। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत सैरिफाई फर्म का चयन किया गया है। चयनित फर्म द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 20 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चयनित 13 स्थानों पर कार्य तेजी से प्रगति पर है और विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि यदि कार्य इसी गति से चलता रहा तो फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट का शुभारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को चार्जिंग की सुविधा अत्यंत सरल और डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 8.86 रुपये का भुगतान करना होगा और भुगतान के लिए यूपीआई जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर आयुक्त  विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और गाजियाबाद को स्वच्छ व हरित शहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा ई-व्हीकल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में सुविधा होगी और डीजल-पेट्रोल वाहनों पर निर्भरता कम होगी।

उन्होंने बताया कि 20 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने के बाद शहरवासियों को कुल 100 चार्जिंग पॉइंट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे एक साथ बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। प्रकाश विभाग के प्रभारी आश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। नगर निगम का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम साबित होगा, बल्कि आने वाले समय में गाजियाबाद को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक सशक्त शहर के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नगर निगम की यह पहल शहर के विकास, स्वच्छता और आधुनिक परिवहन व्यवस्था की ओर एक मजबूत कदम मानी जा रही है।