इमरजेंसी लैंडिंग : खेत में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर

तकनीकी खराबी दूर होने पर पुन: उड़ान भरी

जालोर। भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर वीरवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया। तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर की राजस्थान के जालोर जिले में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खराबी दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर ने पुन: गंतव्य के लिए उड़ान भरी। इस बीच मौके पर ग्रामीणों की जबरदस्त भीड़ एकत्र हो गई। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्सुकता थी। तकनीकी खराबी आने पर सेना के हेलीकॉप्टर को आनन-फानन में जनपद जालोर सांचौर उपखंड के सरनाऊ गांव के खेत में उतारा गया। दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई। इस सूचना से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। खेत में हेलीकॉप्टर उतरने की सूचना गांव में भी फैल गई। ग्रामीण हेलीकॉप्टर देखने के लिए खेत की ओर दौड़ पड़े। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में फ्यूल संबंधित तकनीकी खराबी होने की वजह से आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी। बाद में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी विशेषज्ञों ने समस्या को दूर कर दिया। तदुपरांत हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर गया। उधर, हेलीकॉप्टर को देखने और वीडियो बनाने के लिए ग्रामीण खासी उत्साहित दिखे। हेलीकॉप्टर से ग्रामीणों को दूर रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उड़ान भरने पर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। बता दें कि इसके पहले भी सेना के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराने की घटनाएं हो चुकी हैं। गनीमत रही कि जालोर जिले में कोई हादसा नहीं हुआ। इस घटनाक्रम को लेकर सरनाऊ गांव में कौतुहल रहा। कुछ ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के साथ अपनी फोटो भी क्लिक की।