अपहरण के बाद उद्यमी की कर दी हत्या

गाजियाबाद में अपराधियों के हौंसले बुलंद, डरे-सहमें उद्यमी-कारोबारी

गाजियाबाद के उद्यमी अजय पांचाल का 12 घंटे बाद मिला शव

हज हाउस के पास खड़ी मिली उद्यमी की कार, लिंक रोड पर मिला शव

लापता कारोबारी का 12 घटें बाद मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद।
गाजियाबाद। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि अब वो पुलिस की भी प्रवाह नहीं करते। पुलिस एक ओर अपने इस बुलंद इकबाल पर इतरा रही है तो दूसरी ओर बेखौफ बदमाश उसे खुली चुनौती दे रहे हैं। साहिबाबाद क्षेत्र राजेन्द्र नगर ओद्योगी क्षेत्र से सोमवार की दोपहर लापता हुए केबल कारोबारी अजय पांचाल का शव मंगलवार की सुबह लिंक रोड इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। बता दें कि सोमवार को वह दोपहर एक बजे मोहननगर स्थित फैक्ट्री से अपनी ब्रेजा कार से घर खाना खाने जाने के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। इनकी लावारिस हालत में कार हिंडन हज हाउस के पास खड़ी मिली थी।

यह भी पढ़े : कर्मचारी ने दी इंजीनियर को गाली, मचा बबाल

पुलिस हत्या, अपहरण और आत्महत्या समेत सभी बिंदु पर जांच कर रही है। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर सेक्टर-2 निवासी केबल कारोबारी अजय पांचाल सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। वह दोपहर करीब एक बजे मोहननगर स्थित फैक्ट्री से घर खाना खाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। उनकी कार हिंडन नदी के पास खड़ी मिली। परिजनों ने रात में पुलिस को मामले की जानकारी दी। कारोबारी के अपहरण की आशंका जताई जा गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर कारोबारी की तलाश में लग गई। अजय की मोहननगर इंडस्ट्रीयल एरिया में बिजली की केबल बनाने का कारोबार था। वह सुबह अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार से फैक्ट्री के लिए निकले थे। इसके बाद उनका मोबाइल भी बंद आने लगा। रात करीब आठ बजे परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। कारोबारी के बड़े भाई की ओर से साहिबाबाद थाने में तहरीर दी गई।

यह भी पढ़े : भाजपा पार्षद का मेयर पर हमला कहा नगर निगम में चल रही हिटलरशाही पुलिस के मुताबिक कारोबारी का मोबाइल बंद था। उनकी ब्रेजा कार मोहननगर से गाजियाबाद को जाने वाली रोड पर हज हाउस के आसपास मिली। कार लॉक थी। पुलिस कार की जांच करने में जुटी रही। वहीं, पुलिस जांच में फैक्ट्री के पास लगे सीसीटीवी में कारोबारी अपनी कार से अकेले निकलकर जाते हुए कैद हुए थे। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है। साहिबाबाद सीओ एएसपी केशव कुमार ने बताया कि अजय पांचाल के गायब होने पर इनके भाई कुलदीप ने तहरीर दी थी।

यह भी पढ़े : ज्यादा देशद्रोही न बुलाओ, भाजपा में चले आएंगे कन्हैया

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम लगाई गई। साहिबाबाद थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार की सुबह अजय का शव बरामद किया गया। पुलिस की टीम जांच में लगी है। शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए है। इस मामले में जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि पुलिस यदि सक्रिय थी, तो बदमाश पुलिस चौकी के सामने कार और चेकिग प्वाइंट के पास शव फेंककर कैसे फरार हो गए? पुलिस के पास लोगों के इस सवाल का कोई उत्तर नहीं है।