आबकारी विभाग ने दबोचा शराब तस्कर दुकान बंद होने के बाद खुद की खोल लेता था छोटी शराब की दुकान

गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद खुद की ही छोटी शराब की दुकान खोल कर अवैध रूप से क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई जा रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से रोका जा सकें।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल एवं थाना सेक्टर-113 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान अखाडे के पास डूब क्षेत्र में ग्राम सोरखा में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अभिजीत पुत्र मोहन भगत निवासी ईश्वर सिंह के मकान में किराएदार ग्राम बरोला थाना सेक्टर-49 नोएडा के रुप में हुई। तस्कर के कब्जे से 44 पव्वा देशी शराब मार्का कैटरीना ब्रांड टैट्रा पैक यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

इसके अलावा टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। साथ ही शराब की दुकानों पर भी औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराया गया। जहां किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। शराब विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई कि किसी भी ग्राहक को नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए। जिससे अवैध शराब तस्करी को रोका जा सकें। शराब पर ओवर रेटिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

होली पर्व को लेकर जीएसटी टीम के साथ आबकारी विभाग ने की छापेमारी
होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे जिले शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ रही है। त्योहार सीजन में शराब की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। होली के मौके पर अवैध और मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने इस बार निगरानी तंत्र को और सक्रिय कर दिया है। इस बार शराब की दुकानों और मॉडल शाप में बार कोड की जांच के अलावा स्टाक की भी जांच की जा रही है। जिले में छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई तेजी से चल रही है। शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग एवं राज्य कर विभाग (जीएसटी) की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से समाप्त करने के लिए जो रणनीति तैयार की है, वह निश्चित रूप से रंग लाएगी।

पूर्व में बनाई गई रणनीति के तहत आबकारी विभाग ने एक बार फिर से इसी तर्ज पर होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में काम करना शुरू कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया रविवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं राज्य कर विभाग (जीएसटी) की संयुक्त टीम द्वारा एनटीपीसी कट के निकट जारचा थाना अंतर्गत अल्ट्रा टेक चौकी में अम्बुजा सीमेंट फैक्टरी के पास से आने जाने वाले सभी वाहनों को रोक कर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को चेतावनी भी दी गई कि चाहे बाहरी राज्य हो या फिर यूपी की शराब तस्करी की तो सीधे जेल भेजा जाएगा।  शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। होली पर्व पर सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।