निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने खादर में मारा छापा

-अवैध शराब के गंदे धंधे पर आबकारी विभाग का चला डंडा
-1500 किलोग्राम लहन नष्ट, 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा। चुनाव के बीच खादर क्षेत्र में अवैध शराब का गंदा धंधा फिर से पनपने लगा है। आबकारी विभाग की सख्ती के बीच निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटना इस बार प्रत्याशियों के लिए मुश्किल हो गया। आबकारी विभाग ने चुनाव में अवैध रुप से शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले माफिया पर नकेल कसने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया है। यह मुखबिर उम्मीदवार के साथ उनके लोगों के समूह पर निगरानी रख उनकी हर गतिविधि की जानकारी विभाग को दे रहे हैं। जिसके चलते इस बार चुनावी माहौल में अवैध शराब का कारोबार करने में माफिया नाकामयाब नजर आए। चुनाव कोई भी हो मादक पदार्थों की मांग सबसे अधिक रहती है। हिंडन खादर क्षेत्र का कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग कच्ची शराब बनाकर बिक्री करते है। शराब माफिया का नेटवर्क और काम करने का तरीका भी बहुत ही सधा हुआ है। मगर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

आबकारी विभाग को जैसे ही अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलती है, उधर टीम धावा बोल देती है। मगर शराब तस्कर हर बार की तरह बचकर गायब हो जाते है। चुनाव के समय प्रत्याशियों की तरफ से मतदाता को लुभाने के लिए तरह तरह के प्रलोभन दिए जाते है साथ ही दारू मुर्गा का दौर भी चलता है, मतदाता भी प्रलोभन के चक्कर में पड़कर अपना कीमती मत उन्हे देने का काम करते है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में खपाने के लिए हिंडन खादर क्षेत्र में तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्टी पर अपना डंडा चलाते हुए ध्वस्त कर दिया। साथ ही दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम एवं प्रवर्तन मेरठ निरीक्षक संजीव तिवारी, एनके मिश्रा, रणविजय सिंह की संयुक्त टीम द्वारा टीला मोड़ एवं थाना लोनी के अंतर्गत भूपखेड़ी, सीती, महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 1500 किलोग्राम लहन तथा 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किए गए। टीम को शराब के साथ कोई आरोपी नहीं मिल सका है। कच्ची शराब तैयार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। निरंतर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

हरियाणा शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने मुरादनगर क्षेत्र में अवैध रुप से हरियाणा शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर सोमवार देर रात नगर कोतवाली पुलिस के साथ इस्लामनगर, कैला भट्टा, दौलतपुरा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान इस्लामनगर विजयनगर कट के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे विशाल पुत्र अनिल निवासी भोपुरा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 100 पव्वे संतरा रंगीला ब्रांड देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है, जो क्षेत्र में चोरी छिपे दोगुने दामों में शराब की बिक्री करता था।

5 रुपए ने सेल्समैन को पहुंचाया जेल
आबकारी विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ सेल्समैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। जो शराब पर अंकित मूल्यों से पांच रुपए अधिक मांग रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्ती दिखाते हुए 75 हजार रुपए का जुर्माना किया है। दोबारा ऐसा होने पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना करने की चेतावनी संचालक को दी।
आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा ने बताया मंगलवार को क्षेत्र में देसी शराब, विदेशी मदिरा व बीयर की विभिन्न दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज करवाया गया। जहां टेस्ट परचेज के दौरान रावली स्थित देसी शराब की दुकान पर विक्रेता जितेश द्वारा देशी शराब पर निर्धारित मूल्यों से 5 रुपए अधिक लिए गये। जिसके खिलाफ थाना मुरादनगर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही अनुज्ञापी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। साथ ही लाइसेंसी शराब की दुकानों का भी गुप्त टेस्ट परचेज करवाया जा रहा है। जिससे ओवर रेटिंग के मामलों पर रोक लगाई जा सकें।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी