नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को मतदान के लिए किया जागरूक

शहर में सफाई कार्य करने के साथ-साथ मतदान के लिए भी करेंगे जागरूक

गाजियाबाद। मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को सिटी जोन स्थित राका पार्क नगर निगम चौपाल में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश सिंह सहित समस्त जोंन के एसएफ आई, सुपरवाइजर व अन्य एसबीएम टीम को जहां स्वच्छता का पाठ पढाते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी शपथ दिलाई गई। साथ ही डोर टू डोर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए अवगत कराया।


नगर आयुक्त द्वारा समस्त निगम से तथा शहर वासियों से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की गई। लोकतंत्र के प्रति पूर्ण आस्था रखते हुए किसी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। साथ ही आसपास के मतदाताओं को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करना है। इस प्रकार कार्यक्रम में शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसका उपयोग राष्ट्रहित में अवश्य करें। आने वाली 11 मई को घर से निकल कर मतदान करें और दुसरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। एसबीएम नोडल अधिकारी डॉ. मिथिलेश द्वारा उपस्थित जनों को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए मोटिवेट किया।

स्वच्छता को लेकर सुपरवाइजरों द्वारा नगर निगम सीमा अंतर्गत उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। आगे भी भविष्य में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया। निगम चौपाल में लगातार शहर हित में योजना बनाने के लिए बैठक समय-समय पर करने के लिए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के सफाई कर्मी अब क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक करेंगे। जिससे इस बार शत प्रतिशत मतदान हो सकें।