गाजियाबाद में कल शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के चलते चुनाव प्रचार का शोर आज मंगलवार की शाम छह बजे थम जाएगा। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी रैली, चुनावी सभा आयोजित नहीं कर सकेंगे। प्रत्याशियों को बिना किसी भीड़ के घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांगने की इजाजत होगी। इस दौरान वह किसी के भी परिवार से मिल सकते हैं। कोई सभा करते हुए सूचना मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार आज मंगलवार की शाम छह बजे बंद हो जाएगा। इसके लिए सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह समय के बाद चुनाव आचार संहिता का पालन करें। अन्यथा प्रशासन की ओर से निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।जनपद में नगर निगम समेत 9 निकायों के लिए 11 मई को सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नगर निगम के महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी समेत अन्य निकायों के चेयरमैन पदों के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं।

वहीं, नगर निगम के पार्षद व अन्य निकायों में सभासद पद के लिए 1730 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार आज यानी कि मंगलवार शाम 6 बजे तक ही कर सकते हैं। मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। शाम छह बजे के बाद यदि कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता पाया गया तो उसके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मंगलवार शाम छह बजे के बाद यदि किसी वाहन से प्रचार होता पाया गया तो उसे सीज कर दिया जाएगा।

नगर निगम महापौर से लेकर 100 वार्डों के 667 उम्मीदवारों ने पिछले तीन दिन में एक हजार से ज्यादा जनसभा, रैली की इजाजत मांगी है। उम्मीदवारों ने रविवार को सबसे ज्यादा सभाओं की इजाजत मांगी। सोमवार को कम सभाएं रही। वहीं, अंतिम दिन करीब 200 से ज्यादा सभाओं की इजाजत पहले ही ली जा चुकी हैं। मंगलवार आज नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों ने 75 रैली व सभाओं के लिए आवेदन किए है।