शराब पर 5 रुपए अधिक मांग रहे विक्रेता को आबकारी विभाग ने पहुंचाया जेल

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया विक्रेता देशी शराब पर अंकित मूल्यों से पांच रुपए की अधिक वसूली कर रहा था। दरअसल गुरुवार रात को आबकारी अधिकारी को शिकायत मिली की छपरौली स्थित लाइसेंसी मिथलेश कुमारी की देशी शराब की की दुकान पर विक्रेता शराब पर पांच रुपए अधिक वसूल रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर पहुंच गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई, जहां विक्रेता द्वारा 5 रुपए अधिक वसूलता हुआ पाया गया, विभाग की टीम ने तत्काल विक्रेता को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया गुरुवार रात को छपरौली क्षेत्र से शिकायत मिली थी कि विक्रेता देशी शराब पर अंकित मूल्यों से 5 रुपए की अधिक डिमांड कर रहा है। रुपए नहीं देने पर बदतमीजी करता है। शिकायत की पुष्टि के लिए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 डॉ. शिखा ठाकुर की टीम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डॉ. शिखा ठाकुर की टीम ने शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए दुकान पर पहुंच कर पहले गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई, जहां विक्रेता हरकेश पुत्र खडग़ सिंह निवासी ग्राम खाजपुर जिला बुलंदशहर, शराब पर अकिंत मूल्यों से 5 रुपए की अधिक वसूली करता हुआ पाया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही विक्रेता को आबकारी विभाग के पोर्टल पर भी ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की गई। जिससे भविष्य में उक्त विक्रेता उत्तर प्रदेश की किसी भी शराब की दुकान पर विक्रेता का कार्य ना कर सकें। इसके अलावा लाइसेंसी मिथलेश कुमारी पर भी 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में अगर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो जुर्माने के साथ लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रोकने के लिए टीम द्वारा लगातार शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। साथ ही दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री ना हो सकें।