महाराजा अग्रसेन जयंती: 15 अक्टूबर को हाथी घोड़ा और ढोल नगाड़ों की थाप पर निकलेगी शोभा यात्रा

वैश्य अग्रवाल परिवार ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए की बैठक

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर 15 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा व कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जयंती पर शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर समाज के बच्चों, बेटियों और महिलाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। इसे लेकर अग्रवाल समाज, अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। शुक्रवार को इंदिरापुरम शुक्र चौक स्थित गुप्त एसोसिएटस पर वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभा यात्रा समिति के सभी सदस्यों पार्षदों की मौजूदगी में निकाली जाएगी। शोभायात्रा शिप्रा सनसिटी के पास शिव मंदिर से शुरू होकर शिप्रा सनसिटी के गेट नंबर-4 से होते हुए साया गोल्ड, पारसनाथ सोसायटी, कृष्णा सफआएर, लोट्सपाणड आदित्य मेगा सिटी, बीकानेर स्वीट्स से अग्रसेन मार्ग होते हुए श्री राम चौक पहुंचेंगी। जहां से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से मां लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन जी की आरती होगी।

श्री राम चौक से शोभा यात्रा शुक्रवार बाजार चौक होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेंगी। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, एमएलसी दिनेश गोयल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, सदर विधायक अतुल गर्ग, अरुण अग्रवाल चेयरमैन शान्ति गोपाल हॉस्पिटल, अनुज अग्रवाल चेयरमैन टोयो सैनिटरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। धीरज अग्रवाल, प्रिती जैन, अभिनव जैन, संजय सिंह, डॉ अनिल तोमर, पार्षद हरीश कड़ाकोटी की गणमान्य उपस्थिति होगी। उन्होंने बताया इस अवसर पर वैशाली, वसुंधरा, गाजियाबाद से अग्रवाल समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती पर 51 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा में भाग लिया जाएगा।

कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को कलश, साड़ी व गठजोड़ इत्यादि उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान कलश यात्रा के साथ-साथ विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां जिसमें महाराजा अग्रसेन, मां माधवी, लक्ष्मी की विशेष होगी। महाराजा अग्रसेन के 18 युवराज 18 घोड़े पर सवार होंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजा, शहनाई वादक, ढोल व डीजे इत्यादि भी शामिल होंगे। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा हर वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी जोरों से चल रही है। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों, बेटियों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं को समाज द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद है। बैठक में पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता अभिनव जैन, धीरज, उपाध्यक्ष श्रवण गर्ग, अशोक बंसल, संरक्षक हेमंत गुप्ता, जीसी गर्ग, आम्रपाली ग्रीन के प्रधान एसएन बंसल व कार्यक्रम संयोजक नरेश जिंदल, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता सीए उपस्थित थे।