शराब तस्करों पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, यूपी शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब की तस्करी करने वालों से आबकारी विभाग ने सख्ती से निपटना शुरु कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने जिले में किसी भी तरह की शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शराब तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शराब की तस्करी और नाजायज शराब की बिक्री को रोकने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें दिन रात चेकिंग कर रही है। रात के अंधेरे में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले छोटे तस्करों को भी सलाखों के पीछे भेजने का काम तेज कर दिया है। होली पर्व को मात्र दो दिन शेष है, जिसके लिए तस्करों ने भी लाइसेंसी दुकानों से शराब खरीद कर तस्करी का काम तेज कर दिया है तो वहीं आबकारी विभाग की टीमें भी दुकानों से अधिक मात्रा में शराब खरीदने वालों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ दुकानों से अधिक मात्रा में शराब खरीदने वालों की भी निगरानी कर रही है। जिससे अवैध रुप से होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही एवं थाना सेक्टर-63 की संयुक्त टीम द्वारा हिंडन नदी पुल के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे विपिन उर्फ भोंदू पुत्र मंगलू को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से यूपी मार्का के कैटरीना देशी शराब ब्रांड के 43 पव्वे बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर अवैध रूप से हिंडन पुल के पास शराब तस्करी कर रहा था। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह एवं थाना दनकौर की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत गांव धनौरी कलां के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे इंद्रजीत उर्फ कालू पुत्र सगन सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से ट्विन टावर देसी शराब के 75 पौवे फार सेल इन उत्तर प्रदेश बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत थाना सेक्टर-24 स्थित हरिदर्शन पुलिस चौकी के पास शराब तस्करी कर रहे तस्कर अशोक कुमार राय पुत्र रामनाथ राय विपिन को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना देशी शराब यूपी मार्का बरामद 44 पौवे बरामद किया गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। आगे भी जनपद में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है। आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। राजस्व में वृद्धि करना विभाग की प्राथमिकता में शुमार है। जिसके लिए समय-समय पर हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जनपद में कोई भी अवैध शराब बिक्री, तस्करी करता पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।