बड़े माफिया के साथ छोटे शराब तस्करों पर आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा

-लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर करता था तस्करी, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। नववर्ष नजदीक आते ही आबकारी विभाग ने भी अपनी कार्रवाई को धार देने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। साथ ही लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब की तस्करी करने वाले छोटे तस्करों के खिलाफ भी अभियान छेड़ते हुए छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। एक तरफ बड़े माफिया नववर्ष में होने वाली पार्टी के लिए बड़ी शराब खेप बाहर भेजने के लिए रास्ते ढूंढ रहे है तो वहीं छोटे तस्कर भी अपनी नववर्ष में धूमधाम से पार्टी करने के लिए लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर उनकी तस्करी शुरु कर दी है। जिससे तस्करी से आए रुपयों से अपना नववर्ष धूमधाम से मना सकें। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर जैसे ही शराब की दुकान बंद हो जाती थी तो शराब तस्करी कर देता था। जिससे शराब तस्करी से आए रुपयों से अपनी नववर्ष की पार्टी को रंगीन बना सकें।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। जिससे नववर्ष में होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें। गुरुवार रात आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह एवं जेवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मुकीमपुर सिवारा अंडरपास के पास दबिश दी गई। जहां मौके पर श्याम सिंह पुत्र भरत सिंह शराब तस्करी करते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना ब्रांड के 45 पव्वे यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर उनकी तस्करी करता था। शराब विक्रेताओं को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि नियमानुसार ही शराब की बिक्री करें। किसी एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेंचे। अगर शराब दे रहें है तो इसकी पूरी जानकारी रखें और उसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि कहीं वह व्यक्ति शराब तस्करी के लिए तो नहीं शराब लेकर जा रहा है। नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग अभियान चला रही है।