– इंग्लैंड के बर्मिंघम में कांसुलेट जनरल अमन बंसल से तरुण मिश्र ने की मुलाकात
उदय भूमि संवाददाता
बर्मिंघम। प्रवासी भारतीयों को देश से जोड़ने एवं विदेशी धरती पर भी भारतीय होने का एहसास कराने में भारतीय कांसुलेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारतीय कांसुलेट को अपने यहां भारतीय लोक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिये। इन कार्यक्रमों में प्रवासी भारतीयों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता होनी चाहिये। बृहस्पतिवार को इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारतीय कांसुलेट जनरल अमन बंसल से मुलाकात के बाद अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि कांसुलेट जनरल अमन बंसल से मुलाकात के दौरान देश से जुड़ी कई मुद्दों पर बात हुई।
बता दें कि तरूण मिश्र भारतीय राष्ट्रवाद एवं भारतीय संस्कृति को विदेशों में बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता से काम करते हैं। ब्राहणों के हित में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्राहण समाज को एकजुट करने के लिए काफी काम किया है। तरुण मिश्र इन दिनों इंगलैंड में हैं और वहां पर लगातार प्रवासी भारतीयों से मिल रहे हैं और राष्ट्रवादी एवं भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को तरुण मिश्र ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारतीय कांसुलेट जनरल अमन बंसल से मुलाकात की।
तरुण मिश्र ने भारतीय कांसुलेट जनरल को सुझाव दिया कि भारतीय कांसुलेट में प्रमुख राष्ट्रीय एवं धार्मिक त्योहारों के आयोजनों के अलावा विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना चाहिये। भारत के अलग-अलग राज्यों में कई ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हैं जो अब देश के विभिन्न हिस्सों में प्रमुखता से मनाया जाता है। ऐसे कार्यक्रम यदि भारतीय कांसुलेट में लगातार होते रहेंगे तो वहां के लोग अपने देश के अधिक करीब महसूस करेंगे। अमन बंसल ने तरुण मिश्र के सुझाव को सार्थक मानते हुए इस तरह के आयोजनों की संख्या बढ़ाने की बात कही। इंग्लैंड प्रवास के दौरान तरुण मिश्र वहां के प्रभावसाली राजनैतिक, सामाजिक और कारोबारी दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे।