कोरोना की वापसी का डर, हाईअलर्ट पर सरकार

शिवरात्रि और होली पर्व पर सतर्कता के निर्देश

लखनऊ। देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। नए केस सामने आने से हर कोई हैरान-परेशान है। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है। कोरोना संक्रमण की वापसी की आशंका को ध्यान में रखकर संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। उन्हें दिन-रात चौकस रहने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्थिति की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। कोविड-19 (कोरोना वायरस) का प्रकोप पुन: बढऩे लगा है। कुछ राज्यों में कोरोना के केस में एकाएक वृद्धि होने से केंद्र एवं राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। कोरोना की पिछली मार से देश अभी उबर नहीं पाया है। ऐसे में कोरोना की नई लहर ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना के नए स्वरूप की आशंका बढऩे लगी है। केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों में कोरोना की वापसी डर पैदा कर रही है। नतीजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 के साथ निरंतर समीक्षा बैठक कर हालात की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। रेड जोन से आने वाले यात्रियों के लिए परीक्षण की अनिवार्यता और क्वारंटीन रहने के लिए कहा जा सकता है। उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ से आने वाले नागरिकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी के अनिवार्य परीक्षण के साथ उन्हें क्वारंटीन करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डीएस नेगी का कहना है कि सभी जिलों में स्थिति की निगरानी की जा रही है। सरकार अभी भी रोजाना करीब सवा लाख नागरिकों का कोविड टेस्ट करा रही है। प्रत्येक जनपद में कांटेक्ट ट्रेसिंग भी हो रही है। सरकार ने सभी डीएम को शिवरात्रि और होली पर्व के मद्देनजर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।