घोटाला : सीएम की बहू से सीबीआई की पूछताछ

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार की मुश्किलें बढ़ीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें निरंतर बढ़ रही हैं। कोयला घोटाले में सीबीआई टीम ने सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की है। उधर, मुख्यमंत्री बनर्जी ने पलटवार कहा है कि वह कतई डरने वाली नहीं हैं। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर समन दिया था। समन में पूछताछ में सहयोग करने के निर्देश दिए गए थे। इस बीच सीबीआई की टीम ने अब अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ की है। सीबीआई पूछताछ से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार की सुबह अभिषेक से मिलने के लिए उनके घर पहुंची थीं। सीबीआई जांच से पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। तृणमूल कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। सांसद अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई का नोटिस मिलने पर सोमवार को कहा था कि उन्हें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। सूत्रों का कहना है कि कोयला घोटाले में गवाहों और संदिग्धों के कुछ बयानों में रुजिरा की भूमिका सामने आई है। सीबीआई को जांच में मालूम पड़ा है कि रुजिरा की कंपनी के अकाउंट में कुछ ऐसे लेन-देन हैं, जिनके तार सीधे तौर पर कोल स्कैम से जुड़े हैं। अभिषेक बनर्जी ने अपनी मां लता के नाम से 2010 में लीप्स एंड बाउंड्स मैनेजमेंट सर्विस फर्म की शुरुआत की थी। 4 मई 2011 को इस कंपनी का पंजीकरण कराया गया था। 2013 में माकपा ने भी आरोप लगाया गया था कि ममता बनर्जी की मदद से अभिषेक ने अपनी फर्म का इस्तेमाल पोंजी स्कीम में किया। आरोप है कि कुछ साल के भीतर इस फर्म का कारोबार 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।