पहले बनवाएं आयुष्मान कार्ड फिर लें राशन, ऐसे बनाएं स्वयं कार्ड

-जिले की सभी 550 राशन दुकानों पर मौजूद रहेंगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

गाजियाबाद। आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए गए 6 या इससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों के नए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिले में कुल 4.50 लाख नए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने हैं। 17 सितंबर से शुरू हुए अभियान में 1.80 लाख कार्ड बन चुके हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भवतोष शंखधर के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रयास में जुटा है। आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध सरकारी और निजी चिकित्सालय में हर वर्ष लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा है।

सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि अक्टूबर माह के राशन वितरण के समय राशन की दुकान पर लाभार्थी को पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने फिर राशन प्राप्त करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए जिले की सभी 550 राशन दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। एक साथ कंप्यूटर या मोबाइल चलाने में सक्षम कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से अन्य विभागों से सहयोग प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में एएनएम और ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी।स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी उनके घर के नजदीक स्थित राशन की दुकान पर लगाई जाए। इसके लिए कर्मचारियों से ही नजदीकी राशन डीलर की लोकेशन ली जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ.चरण सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने में जिला आपूर्ति विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। नगर निगम समेत अन्य विभागों से सहयोग लेने का प्रयास किया जाएगा। अक्टूबर माह के राशन का वितरण 10 से 15 तारीख के बीच होगा। राशन वितरण का काम सुबह किया जाता है, उसी समय सर्वर पर लोड भी कम रहता है और हाथों हाथ कार्ड बन जाता है। सीएमओ के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी राशन की दुकानों पर लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों से उनके घर के नजदीक वाले राशन डीलर की लोकेशन देने को कहा गया है ताकि कर्मचारी को सुबह जल्दी उठकर राशन डीलर के पास पहुंचने में आसानी हो। मोबाइल पर स्वयं भी आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।

अपने मोबाइल फोन में आयुष्मान एप डाउनलोड कर या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आप बेनिफिशियरी पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करेंगे, तो ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा, उसके पश्चात अपने स्टेट (राज्य) का चुनाव कर स्कीम में पीएमजेएवाई डालकर अपने जिले को क्लिक कर फैमिली आईडी के रूप में अपना राशन कार्ड नंबर डालेंगे।

राशन नंबर के अनुरूप फैमिली की पूरी डिटेल निकल आएगी। यदि आपके घर में पहले से किसी ने कार्ड बना लिया है तो वह अप्रूव्ड दिखेगा यदि नहीं बना है तो पीले रंग में आईडेंटिफाई दिखेगा। जिसका आयुष्मान कार्ड बनाना है उस पर क्लिक करिए, क्लिक करने के पश्चात राशन कार्ड से जुड़े आधार नंबर को वेरीफाई करिए, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी डालने के पश्चात लाभार्थी का फोटो खींच उसका डिटेल भरने के बाद सबमिट का बटन क्लिक करने के पश्चात कार्ड बन जाएगा।