बगैर लाइसेंस के संचालित न्यूट्रीकेम लेबोरट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर खाद्य विभाग ने मारा छापा

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित सद्दीक नगर में बगैर लाइसेंस के संचालित न्यूट्रीकेम लेबोरट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके से टीम ने न्यूट्रीपोट सीरप, कैपसूल व जीटर प्लस सीरप के सैंपल एकत्रित करते हुए स्टॉक को सीज कर दिया। गुरूवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह के साथ लेबोरेट्री पर छापा मारा।

सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि मेरठ रोड सद्दीकनगर स्थित न्यूट्रीकेम लेबोरेट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मारे गए छापेमारी कार्रवाई के दौरान निरीक्षण में लेबोरेट्री के डायरेक्टर अभय स्वरूप उपस्थित मिले। मौके पर फर्र्म के डायरेक्टर द्वारा इस लेबोरेट्रीज का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखाया गया। फर्म द्वारा आयुर्वेद का लाइसेंस प्राप्त कर अवैध रूप से फूड सप्लीमेंट बनाने का धंधा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके पर टीम के साथ शंका पर कंपनी में निर्मित एवं बिक्री के लिए न्यूट्रीपोट सीरप (720 बोतल प्रत्येक बोतल 200 एमएल) एवं एवीएम-एलपी कैप्सूल के 42 पैकेट और जीटर प्लस सीरप 417 बोतल प्रत्येक बोतल 200 एमएल का एक-एक सैंपल संग्रहित करते हुए इसमें रखे स्टॉक को मौके पर सीज कर दिया गया।

इसकी करीब 2 लाख रुपए कीमत है। राजकीय प्रयोगशाल को सैंपल भेजे गए हैं। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि उक्त निर्मित व विक्रय सप्लीमेंट को सीज कर दिया गया। मौके पर खाद्य कारोबारी अभय स्वरूप को निर्देश दिए गए है कि वैध खाद्य लाइसेंस प्राप्त करने तक फूड सप्लीमेंट व खाद्य पदार्थों का उत्पादन और बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। उसे निर्देश दिए गए कि उक्त खाद्य पदार्थों के सभी बैच को तत्काल प्रभाव से नवीनीकरण करा लिए जाए। लेबल पर अंकित निर्माता न्यूट्रीकेम लेबोरेट्रीज इंडिया प्रावइेट लिमिटेड बाड़ी सेलोन हिमाचल प्रदेश के विनिर्माण खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।