मेयर टिकट मांगने वालों की बाढ़, आरक्षण से बाहर होते बढ़े दावेदार

-समरकूल के सीएमडी संजीव गुप्ता ने मेयर पद के लिये किया आवेदन

गाजियाबाद। मेयर की सीट के आरक्षण से बाहर से होते ही भाजपा के बहुत से ऐसे नेताओं की महत्वाकांक्षा इसे लेकर जाग उठी, जिन्होंने आरक्षित सीट होने की वजह अपनी इच्छा को दिल में ही दबा दिया था। यहां तक कि कभी किसी से इस विषय पर चर्चा ही नहीं करते थे। अब उन्होंने इच्छा जाहिर करनी शुरु कर दी है।
पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की दलील देकर ये पदाधिकारी अपनी नेतृत्व क्षमता के संस्मरण भी उन्हें सुना रहे हैं, जिससे उन्हें टिकट दिलाने में सहयोग की उम्मीद है। हालांकि अभी टिकट को लेकर कोई कवायद भाजपा में शुरू नहीं हुई है लेकिन दावेदारों ने बायोडाटा तैयार कर आवेदन देना शुरु कर दिया है। प्रतिभा प्रदर्शन में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए बायोडाटा बनाने में वह एक्सपर्ट का सहारा ले रहे है। कई दावेदार तो बायोडाटा को बाकायदा वरिष्ठ व बुजुर्ग पदाधिकारियों से जंचवा रहे हैं। जिससे उनका बायोडाटा तैयार हो गया है, वह उसे हमेशा जेब में रखकर चल रहे हैं ताकि जब अवसर मिले, उसे प्रस्तुत करने में पीछे न रहें।

भाजपा के महानगर कार्यालय में विशेष चहल-पहल देखने को मिली। अब तक पार्षदी के टिकट के दावेदार ही कार्यालय में अपनी हाजिरी लगा रहे लेकिन अब पिछले दो-तीन दिनों से मेयर के टिकट के कई दावेदार भी नजर आने लगे है। समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता ने नगर निगम मेयर पद के लिए आवेदन पत्र भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को सौंपा। संजीव गुप्ता अपने सभी शुभ कार्य मां भगवती का आशीर्वाद लेकर आरंभ करते हैं इसलिए जब उन्होंने भाजपा कार्यालय पर अपना आवेदन सौंपा तो उससे पहले समरकूल स्थित मंदिर में उन्होंने एक कॉपी माता रानी के चरणों में समर्पित की। समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भागीदार करते हैं। संजीव गुप्ता की दावेदारी का सबसे मजबूत पहलू यह है कि वह पार्टी के किसी भी गुटबाजी से दूर और गैरविवादित चेहरा है। पार्टी में छोटे कार्यकर्ता से लेकर संगठन के कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निवर्हन किया है। साथ ही वह गाजियाबाद के नामचीन उद्यमी भी है। संजीव गुप्ता का कहना है कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो उनकी उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे।

गाजियाबाद में मेयर का पद जिम्मेदारी वाला पद है। भाजपा सरकार में जिस तरह से गाजियाबाद का विकास हुआ है, उस विकास की गंगा को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया नगर निगम चुनाव में पार्षदी के लिए करीब 1200 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है और मेयर पद के लिए करीब 12 पत्र प्राप्त हुआ है। आवेदन प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। सभी का बायोडाटा पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा। पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। संगठन उसी को जीताने के लिए कार्य करेगा। बता दें कि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के कार्यो का परिणाम यह रहा था कि गाजियाबाद के विधानसभा में सभी उम्मीदवारों ने पूर्ण बहुमत एवं रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी। संजीव शर्मा के कार्यों की सराहना खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके है। जिस तरह से उनकी संगठन में पकड़ और मजबूती है। वह शायद अब तक किसी महानगर अध्यक्ष की दिखेनी को नही मिली होगी। वहीं महानगर अध्यक्ष के कार्यों की सराहना करने से कार्यकर्ता नही चूंकते है। कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में महानगर अध्यक्ष शरीक होते नजर आते है।