पुलिस से बचने के लिए शाहबाजपुर की झाडिय़ों में छिपाई शराब

-चार पेटी अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले के शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर है। शराब माफिया गैर राज्यों से शराब की खेप जिले में पहुंचाने की जुगत में लगे रहते हैं। जिले के शराब माफिया आबकारी विभाग के रडार पर हैं। नगर निकाय चुनाव से पहले ही आबकारी विभाग ने शराब माफिया के काले कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। हालांकि आबकारी विभाग का यह अभियान मात्र एक दिन का नही है। चुनाव से पहले और उसके बाद भी लगातार शराब तस्करों को धूल चटाने में चूक नहीं रहा है। नगर निकाय चुनाव के चलते शराब माफिया बाहरी राज्यों से शराब लाने की जुगत में रहते है।

जिससे उन शराब को चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को एक बार में बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकें। मगर इन सब के बीच छोटे शराब तस्कर भी अब एक्टिव दिखाई दे रहे है। जो बड़ी खेप तो नही लेकिन 8, 10 पेटी शराब मंगाकर उन्हीं माफिया के बीच बेचने का काम करते है। मगर आबकारी विभाग की मुस्तैदी के चलते बड़े क्या छोटे तस्कर भी अब अपने काम को अंजाम नहीं दे पा रहे है। जैसे ही वह बाहरी राज्यों की शराब लेकर गाजियाबाद की सीमा में पहुंचते है, उनसे पहले आबकारी विभाग की टीम पहुंच कर इंतजार कर रही होती है। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं एक तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए घर या गोदाम नही बल्कि झाडिय़ों को ही शराब का अड्डा बना लिया। जैसे ही डिमांड आती तो वहीं से शराब लेकर आगे सप्लाई कर देता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने शुक्रवार सुबह थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र बागू कॉलोनी में अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे नाजिम पुत्र निजाम निवासी सिद्धार्थ विहार बागू कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर 48 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत फरुखनगर, निस्तौली, पंचशील कॉलोनी, टीला शाहबाजपुर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीला शाहबाजपुर में झाडिय़ों में छिपाकर रखी गई मोटा संतरा ब्रांड की 7 पेटियों में कुल 350 पौव्वा हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली शाहबाजपुर में एक तस्कर बाहरी राज्यों की शराब लाकर तस्करी का कारोबार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई। मगर शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

बीआईओ, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं दुकानों की चेकिंग
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, अभय द्वीप सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह ह्यांकी, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा की टीम ने जिले के सभी बॉटल्ड इन ओरिजन (बीआईओ), प्रीमियम रिटेल शॉप एवं शराब की अन्य दुकानों की जांच की। सभी बीआईओ, प्रीमियम रिटेल शॉप अन्य शराब की दुकानों पर स्टॉक का मिलान किया गया। बोतलों पर चस्पा क्यूआर कोड को स्कैन किया गया जो सही पाया गया एवं दुकानों पर स्टॉक लेखानुसार पाया गया।

सभी बीआईओ एंव प्रीमियम रिटेल शॉप पर सीसीटीवी कैमरे चालू पाए गये। उक्त अनुज्ञापनों के अनुज्ञापियों को नियमानुसार अनुज्ञापन को संचालित करने के निर्देश दिए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा सभी दुकानों पर ब्रांडेड शराब की बिक्री की जाए इसके साथ ही इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि निर्धारित रेट पर शराब की बिक्री हो, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शराब की बोतलों की सील भी चेक की और बिक्री रजिस्टर और आपूर्ति रजिस्टरों आदि का मिलान किया गया। इस तरह का चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा जिले में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई है।