सिटी फॉरेस्ट में उफान से नहीं आ सकेगी बाढ़, नदी पर बनेगा नया पुल

-सिंचाई विभाग और जीडीए दोनों विभाग ने मिलकर तैयार की रुपरेखा

गाजियाबाद। हिंडन नदी के पास बने सिटी फॉरेस्ट में बने लोहे के पुल की जगह कंकरीट का नया पुल बनाया जाएगा। सिंचाई विभाग और जीडीए दोनों विभाग इसकी मिलकर रूपरेखा तैयार करेंगे। ताकि हिंडन नदी में पानी के उफान के बाद बाढ़ का पानी न घुस सकें। इस पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है। पुल के बनने से हिंडन का पानी बिना किसी रूकावट के आगे बढ़ सकेगा। भविष्य में बाढ़ के खतरे की संभावना भी कम होगी।हिंडन नदी में आई बाढ़ की वजह से करहेड़ा गांव समेत अन्य कॉलोनियों में बाढ़ का पानी घुस गया था। इसकी बड़ी वजह सिटी फॉरेस्ट में जाने के लिए बने लोहे के पुल को माना गया है। राजनगर एक्सटेंशन वाली सड़क से पुल के जरिए सिटी फॉरेस्ट में प्रवेश किया जाता है। इस पुल में कई लोहे के पिलर बने हैं। इसके साथ ही पुल की लंबाई भी ज्यादा नहीं है।

हिंडन नदी में अब से पहले पानी नहीं था। इस कारण नदी का पानी पुल के नीचे से निकल जाता था। नदी में पानी बढऩे के कारण पूरा पानी इसी पुल के नीचे आकर रुक गया। पीछे से पानी के साथ आई जलकुंभी इस लोहे के पुल पर आकर फंस गई। इससे पानी का बहाव रुक गया। वह पीछे की ओर फैल गया। सिटी फॉरेस्ट पर लोहे के पुल नहीं बना होता तो हिंडन का पानी नहीं रूकता और न ही करहेड़ा क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच पाता। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस पुल के स्थान पर नए सिंगल पिलर के पुल का निर्माण कराने की योजना बना रहा है। इसके लिए सिंचाई विभाग ओर जीडीए से इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए कहा गया हे। इस पुल को अगले 50 साल तक की योजना के हिसाब से बनाए जाने की योजना है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सिंचाई विभाग को नागद्वार से लेकर हिंडन एयरफोर्स के पीछे तक हिंडन नदी के किनारे पुस्ता बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जीडीए के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वह पुस्ते के रास्ते के रूप में तैयार कराए। जीडीए इसकी रिपोर्ट तैयार करेगा कि नागद्वार से पुस्ते का रास्ता हिंडन एयरफोर्स के पीछे कहां तक जाएगा। ताकि उसका इस्तेमाल लोग रास्ते के रूप में प्रयोग कर सकें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नागद्वार से लेकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पीछे तक हिंडन नदी पर पुस्ता बनाया जाएगा। इसके साथ ही सिटी फॉरेस्ट में बने लोहे के पुल के स्थान पर कंकरीट के सिंगल पिलर के पुल का निर्माण कराने की योजना है। इन दोनों प्रोजेक्ट की जल्द डीपीआर तैयार कराई जाएगी। ताकि हिंडन नदी में भविष्य में पानी ज्यादा होने पर बाढ़ का पानी इधर न फैल सकें।