स्वच्छता की पाठशाला में नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों को पढाया स्वच्छता का पाठ

शहर को बनाए स्वच्छ व सुंदर ,मिलकर करें बेहतर काम: डॉ. नितिन गौड़

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में शहर को नंबर-1 की रैंकिंग प्राप्त करने एवं शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्वच्छता की पाठशाला लगाई। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर बेहतर तरीके से काम करें। शनिवार को नगर निगम मुख्यालय के सभागार में सभी विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्वच्छता को लेकर बैठक में विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पांचों जोन के जोनल प्रभारी भी उपस्थित हुए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मद्देनजर सभी सफाई निरीक्षकों, सुपरवाइजर, जोन के सफाई नायकों, हेड मालियों, जलकल विभाग, निर्माण विभाग की टीम को कार्य करने को लेकर प्रोत्साहित किया।

नगर आयुक्त ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कूड़ा पृथक्करण मुहिम चलाने, कूड़े से खाद बनाने के लिए शहरवासियों को जागरूक करने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने निगम के सभी विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को उत्साहित करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 रैंकिंग प्राप्त करने के लिए बेहतर तरीके से काम करने के लिए उत्साहित किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ के निर्देश पर  शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसको लेकर बैठक की गई।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम को भी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए उत्साहित किया गया। स्वच्छता में निर्माण, जलकल, उद्यान विभाग से संबंधित कार्यों को भी लग्न और मेहनत से धरातल पर उतारने के लिए कहा गया। नगर आयुक्त ने बैठक के दौरान निर्माण और उद्यान विभाग के अधिकारियों और टीम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किए जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर आयुक्त को आश्वस्त किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 की रैंकिंग प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेंगे।