तीन लाख रुपये नहीं देने पर मालिक बना कातिल, दोस्त के साथ मिलकर मेड का दबा दिया गला

गाजियाबाद। दो दिन पूर्व थाना सिहानी गेट के लाल क्वार्टर लोहिया नगर में एक महिला की हत्या की घटना का थाना सिहानी गेट पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, मृतिका का मोबाइल और स्कूटी बरामद किया है। रविवार को सिहानी गेट थाने में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया 1 मार्च को कमलेश देवी पत्नी सुग्रीव सिंह निवासी 89/15 पीले क्वार्टर लोहिया नगर की बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था। रविवार को सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र गौतम की टीम ने निखिल शर्मा पुत्र नन्दकिशोर शर्मा निवासी शिव चंडी मंदिर लाल क्वार्टर लोहियानगर और गोपाल सिंह पुत्र सोनपाल सिंह निवासी गिरधरपुर सुनारसी छपरौला  बादलपुर को गिरफ्तार किया गया।

दोनों महिला की हत्या के बाद शिमला भाग गए थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतका कमलेश झाड़ू पोछा लगाने का कार्य करती थी और दो साल पहले निखिल से तीन लाख रुपए लिए थे। इस रकम के एवज में उसने अपना मकान गिरवी रखा था। इसके बाद कमलेश निखिल को रुपये और मकान कुछ भी वापस नहीं दे रही थी। साथ ही मृतका कमलेश निखिल को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही थी। इससे परेशान होकर निखिल ने कमलेश को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी निखिल शर्मा और गोपाल सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि निखिल ने कमलेश से तंग आकर अपने साथी गोपाल सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

दोनों कमलेश को जमीन दिखाने के बहाने से मोरटा की तरफ ले गए और वहां शाल से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को वहीं छिप दिया और उसके फोन को तोड़कर मेरठ रोड स्थित नाले में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शिमला फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए इस केस में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और लोकल इनपुट का सहारा लिया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर महिला का मोबाइल फोन, घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद की है।