-पीएनबी गिल्ट्स और ब्यूटीफुल टुमारो का संयुक्त प्रयास
-अब तक 6000 सरकारी और 2000 निजी स्कूलों की छात्राओं को मिला लाभ
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, विजयनगर में 13 फरवरी 2025 से नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल पीएनबी गिल्ट्स, नई दिल्ली के सीएसआर कार्यक्रम के तहत ब्यूटीफुल टुमारो (एनजीओ) के सहयोग से की जा रही है। शिविर में 9 से 15 वर्ष की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। ब्यूटीफुल टुमारो संस्था पिछले तीन वर्षों में गाजियाबाद के सरकारी विद्यालयों में 6000 छात्राओं को इस रोग से बचाव के लिए टीका लगा चुकी है।
इस अभियान में रोटरी क्लब साहिबाबाद, रोटरी क्लब शाहदरा (दिल्ली) और रोटरी क्लब बॉम्बे पियर ने आर्थिक सहायता दी है। वहीं, निजी स्कूलों में 2000 से अधिक छात्राओं को उनके स्वयं के खर्चे पर टीका लगाया गया है। बुधवार को राजनगर स्थित आईएमए भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. मधु गुप्ता ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे महिलाओं की समय पर जांच एवं 9 से 15 वर्ष की कन्याओं के टीकाकरण से 98 प्रतिशत तक बचाव हो सकता है।
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिससे समय पर जांच और 9 से 15 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण से 98 प्रतिशत तक बचाव संभव है। इस अभियान के तहत अभिभावकों और छात्राओं को जागरूक किया जाएगा कि एचपीवी टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में होगा आयोजन
यह शिविर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसके संचालन में जिला विद्यालय निरीक्षक, स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षकों का सहयोग रहेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. रेखा लोइवाल, डॉ. अंजना सभरवाल, डॉ. वंदना दयाल, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. शैला गोविंद, डॉ. अनुभा मित्तल और शशि गोयल विशेष योगदान दे रही हैं। साथ ही, डॉ. स्मिता गोयल, डॉ. सीमा वशिनेय और डॉ. निदा पोद्वार इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तत्पर हैं। यह शिविर गाजियाबाद को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

















