जीडीए ने तिगरी गोल चक्कर पर ग्रीन बैल्ट की जमीन को किया कब्जामुक्त

-पिपलेहड़ा में बनी ग्रीन सिटी अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन जोन-5 अंतर्गत तिगरी गोल चक्कर पर ग्रीन बैल्ट की जमीन पर कब्जा कर किए गए अतिक्रमण को प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त करते हुए जमीन को कब्जामुक्त करा लिया। वहीं, गालंद में अनाधिकृत कॉलोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। जीडीए के तहसीलदार दुर्गेश सिंह एवं एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह की अगुआई में प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता रामानंद, अवर अभियंता योगेश वर्मा ने जीडीए पुलिस एवं विजयनगर और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जीडीए के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि तिगरी गोल चक्कर पर ग्रीन बैल्ट की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था।

जीडीए टीम एवं पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं, जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के अंतर्गत गालंद में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में अवैध निर्माण को रूकवाया गया। इसके अलावा एनटीपीसी रोड फैक्ट्री एरिया ग्राम पिपलेहड़ा में रमनदीप द्वारा ग्रीन सिटी कॉलोनी अवैध कॉलोनी में साईट आफिस, कमरे, सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा इमरान खान, आमिर खान पुत्र इमामुद दीन द्वारा हिंडन धर्मकांटे के पास एनटीपीसी रोड ग्राम पिपलेहड़ा में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान,प्लॉट की बाउंड्रीवाल, खंबे,सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया।चेतावनी दी गई कि अनाधिकृत कॉलोनी में दोबारा निर्माण शुरू किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।