जीडीए समाधान दिवस: 40 में 19 प्रकरण का हुआ निस्तारण

गाजियाबाद। जीडीए में संपत्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए प्राधिकरण सभागार में आयोजित किए गए समाधान दिवस में सोमवार को बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे। सोमवार को जीडीए सचिव बृजेश कुमार की अध्यक्षता में जीडीए सभागार में सुबह 10 बजे से दो बजे तक समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर सचिव सीपी त्रिपाठी एवं तहसीलदार दुर्गेश सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,सहायक अभियंता विनय वर्मा, वरिष्ठ लिपिक प्रभात चौधरी, टाउन प्लानर राजीव रतन शाह आदि मौजूद रहे। समाधान दिवस में सोमवार को संपत्ति से जुड़े लंबित कार्यों का निस्तारण किया गया। इसमें कुल 40 लोगों ने अपनी समस्या बताई, जिसमें से मौके पर 19 प्रकरण का  निस्तारण किया गया। जबकि 7 प्रकरण में नियम न होने से उन्हें निरस्त कर दिया।

जीडीए सचिव बृजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को पहली बार समाधान दिवस आयोजित किया गया। लोगों ने इन्होंने अपनी समस्याएं बताई। इनकी समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने 19 प्रकरण का तुरंत निस्तारण कर दिया। जबकि सात प्रकरण ऐसे आए जिनका नियम नहीं होने के कारण उन्हें निरस्त कर दिया। 14 प्रकरणों में अगली कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों की स्वीकृति जरूरी है। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि समाधान दिवस में 76 प्रकरण ऐसे आए है, जिनमें जीडीए के स्तर से कार्रवाई हो चुकी हैं। लेकिन लोगों द्वारा नामांतरण शुल्क जीडीए के कोष में जमा नहीं किया है। इसी कारण फाइल जनहित पोर्टल पर लंबित दिख रही है। ऐसी फाइलों के लिए पूर्व में एक नोटिस देकर आवेदन निरस्त कर दिया जाता था। अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया। नामांतरण शुल्क जमा नहीं कराने वालों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, ताकि लोग वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकें। इसके बाद वह आवेदक 15 दिन में शुल्क जमा नहीं कराएंगे, तो उनका आवेदन निरस्त कर हो जाएगा। समाधान दिवस में म्यूटेशन, फ्री होल्ड संपत्ति, रजिस्ट्री, नक्शा स्वीकृति से लेकर अन्य प्रकरणों को लेकर आवेदकों के निस्तारण के लिए इसका आयोजन किया गया था।

मानवेंद्र कुमार सिंह बने प्रभारी चीफ इंजीनियर:
जीडीए में चीफ इंजीनियर के सेवानिवृत्त होने के बाद सोमवार को वरिष्ठ अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी चीफ इंजीनियर बनाया गया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इन्हें प्रभारी चीफ इंजीनियर नियुक्त किया है। प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को चीफ इंजीनियर के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया।