जीडीए वीसी का तबादला, कृष्णा करुणेश संभालेंगे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कमान

– गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ का प्रबंध निदेशक बनाया गया

– नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रुति को बनाया गया बलरामपुर का डीएम 

– उत्तर प्रदेश में 17 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले,11 डीएम हुए इधर-उधर

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। नए साल की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले  किए हैं। लगभग एक दर्जन डीएम को इधर-उधर किया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कंचन वर्मा शुक्रवार को सचिव पद पर पदोन्नत हो रही है। जीडीए उपाध्यक्ष के रूप में उनका लंबा और अच्छा कार्यकाल रहा है। कंचन वर्मा के स्थान पर कृष्णा करुणेश को जीडीए उपाध्यक्ष बनाया गया है। कृष्णा करुणेश पूर्व में गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी  (सीडीओ) के पद पर भी तैनात रहे हैं। इनकी गिनती यूपी के तेजतर्रार और काम करने वाले अधिकारियों के रूप में होती है।
प्रदेश सरकार ने 11 जिलों के डीएम सहित 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले 31 दिसंबर को किए। गोंडा में मार्कंडेय शाही व बलरामपुर में श्रुति को नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रुति को बलरामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनाती मिलने से पूर्व कृष्णा करुणेश बलरामपुर के जिलाधिकारी थे।गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल को हटाकर  प्रतापगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा मार्कण्डेय शाही गोंडा के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्ष्कार को मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है। हाथरस की घटना में डीएम की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। चंदौली के डीएम नवनीत सिंह चहल को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। संजीव सिंह को हटाकर चंदौली का डीएम बनाया गया है। सोनभद्र के जिला अधिकारी एस. राजलिंगम को कुशीनगर के जिलाधिकारी का चार्ज  मिला है। औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वितीय को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया है। अपूर्वा दुबे को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ रमेश रंजन को हाथरस का नया डीएम बनाया गया है।  सुनील कुमार वर्मा को औरैया का जिलाधिकारी बनाया गया है। मिर्जापुर के जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल की संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ के पद पर तैनाती की गई है। कुशीनगर के डीएम भूपेंद्र एस. चौधरी को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन मैं तैनाती मिली है। मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र को विशेष सचिव राज्य कर विभाग में तैनाती दी गई है। प्रतापगढ़ के डीएम डॉ रुपेश कुमार को विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना विकास के पद पर तैनात किया गया है।