फ्लोरा एंक्लेव में दो मंजिला बिल्डिंग की छत पर जीडीए का चला हथौड़ा

-सील को तोड़कर चोरी-छिपे रात में एवं छुट्टी के दिनों में हो रहा था निर्माण

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए गए अवैध रूप से हापुड़ रोड स्थित फ्लोरा एंक्लेव में दो मंजिला भवन की दीवार एवं छत, छज्जे, 20 कॉलम आदि को हथौड़ा व बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में सोमवार को फ्लोरा एंक्लेव व रामनगर में यह बड़ी कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता प्रबुद्धराज सिंह, अजीत कुमार सिंह व अवर अभियंता गणेश दत्त जोशी, अनिल कुमार सिंह व जीडीए पुलिस,नगर कोतवाली व सिहानी गेट थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भूखंड संख्या-8 फ्लोरा एंक्लेव हापुड़ रोड पर अवैध रूप से निमार्णाधीन दो मंजिला भवन की दीवार व छत को हथौड़ा व बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा दूसरे तल पर निर्माण के लिए खड़े किए गए करीब 20 कॉलम के सरिया व जाल को मशीन से काटकर पूरी तरह से अवैध निर्माण तोड़े गए।

इसके अलावा रामनगर में भूखंड संख्या-268 पार्ट कृष्णा कॉम्प्लेक्स से सटे तीसरे तल की छत को हथौड़ा चलवाकर ध्वस्त किया गया। इसी के चौथे तल पर करीब 7 कॉलम के लिए बनाए गए सरिया के जाल को काटकर इस भवन को पूरी तरह से तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण किए जाने के चलते पूर्व में निर्माणकर्ता को नोटिस देते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। मगर भूखंड स्वामी द्वारा अवैध रूप से जीडीए द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर चोरी-छिपे रात में एवं छुट्टी के दिनों में निर्माण कराया जा रहा था। प्रवर्तन दस्ते की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी दी कि अगर दोबारा से अवैध निर्माण शुरू किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।