कार्रवाई के लिए जीडीए के 8 जोनवार बनेंगे ऑफिस, 8 जेसीबी रहेगी उपलब्ध

-डीएम एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने दिए कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश  
-थानों की तरह जोन कार्यालयों में जनरल डायरी मेंटेन करने के निर्देश

गाजियाबाद। लोनी के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र मेंं अवैध रूप से बनाई जा रही फैक्टरी में हुए हादसे में दो ठेकेदारों की मौत के बाद अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) हर रोज जोनवार क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त करेगा। वहीं, जीडीए के सभी 8 जोन क्षेत्र में जोनवार कार्यालय बनेंगे, इनमें 8 जेसीबी उपलब्ध रहेेंगी। ताकि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में कोई दिक्कत प्रवर्तन प्रभारियों को न आए। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जीडीए के प्रवर्तन अनुभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी जोन प्रभारियों को अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई असंतोषजनक बताते हुए प्रवर्तन जोन प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने एवं बड़े अवैध निर्माण को जल्द ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जीडीए के सभी 8 जोन के क्षेत्र में ऑफिस चालू करने एवं वहां पर 8 जेसीबी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश के बाद बुधवार से जीडीए के प्रवर्तन जोन प्रभारियों ने इस संबंध में कार्रवाई करना शुरू कर दिया हैं।

वेव सिटी में 6 अवैध निर्माण ध्वस्त
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश के बाद बुधवार को जीडीए प्रतर्वन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने सहायक अभियंता रामानंद अवर अभियंता योगेश वर्मा, जीडीए पुलिस एवं वेव सिटी थाना पुलिस की मौजूदगी में स्वयं वहां पहुंचकर वेव सिटी में 6 अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि वेव सिटी में सेक्टर-1 में नक्शे के विपरीत अवैध रूप से किए गए डी-63, डी-108,डी-133 व सेक्टर-5 में 622/5,सेक्टर-2 में 133/2 में किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

रोजाना होगी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जीडीए के सभी 8 जोन में जोनल कार्यालय बनाया जाएंगे। वहां पर 8 जेसीबी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, 15 दिन के रोस्टर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। जोन को दो-दो जेसीबी व एक-एक गैस कटर पर जनरेटर मिलेंगे। रोजाना अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। थानों की तरह जोन कार्यालयों में एक जनरल डायरी भी मेंटेन की जाएगी। इसमें प्रवर्तन अनुभाग के तैनात सुपरवाइजर से लेकर प्रवर्तन अधिकारी को कितने बजे कार्रवाई के लिए गए और कितने बजे वापस लौटे। इसमें क्या कार्रवाई की गई। इसका पूरा ब्योरा दर्ज करना होगा। इसके अलावा रोजाना की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करनी होगी।

जीडीए उपाध्यक्ष ने चीफ इंजीनियर आरके गुप्ता को जल्द जेसीबी मशीन व अन्य उपकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जीडीए सचिव बृजेश कुमार व अपर सचिव सीपी त्रिपाठी जोनवार प्रवर्तन के कार्यों की 15 दिन में समीक्षा करेंगे। उसके बाद उपाध्यक्ष एक-एक माह के बाद इसकी समीक्षा करेंगे।अगर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में कोई लापरवाही की गई तो लापरवाही बरतने पर जोन के सुपरवाइजर से लेकर प्रभारी,इंजीनियर, सहायक  प्रभारी सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवैध निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है ताकि अवैध निर्माण रोके जा सकें।