तस्करों ने ट्रेन को बनाया शराब तस्करी का ठिकाना, प्लेटफार्म पर बेचता था हरियाणा की शराब

-प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर आबकारी विभाग ने रेलवे पुलिस के साथ बिछाया जाल

गाजियाबाद। होली हो और जाम ना छलके, ऐसा तो हो नहीं सकता। होली का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों से शराब की तस्करी के लिए तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। इसमें कुछ तस्कर भी सफल भी हो रहे हैं।
ट्रेन में शराब के साथ पकड़े गए तो सौ फीसद आपकी होली खराब कर देगी। जी हां, होली को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने रेलवे पुलिस के साथ बिहार, लखनऊ, बंगाल समेत विभिन्न राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में स्पेशल ड्राइव छेड़ा रखा है। खास तौर पर सुबह एवं रात में चलने वाली ट्रेनों में आबकारी विभाग की टीम रेलवे पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है। जनरल से लेकर एसी कोच तक के यात्रियों के बैग की तलाशी ली जा रही है। ऐसे यात्रियों के लिए प्लेटफार्म और ट्रेन के अंदर भी जाल बिछा दिया है।

आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के चलते शराब तस्कर ट्रेन के माध्यम से इस कार्य को अंजाम देने की अनवरत कोशिश कर रहे हैं। तस्कर हरियाणा से शराब लेकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं। आबकारी विभाग ने जीआरपी के साथ मिलकर ट्रेन में चेङ्क्षकग के दौरान कई बार शराब बरामद कर चुका है। मगर उसके बाद भी तस्कर बैखोफ होकर शराब तस्कर चांदी काटने की फिराक में अभी से जुट गए है। अवैध शराब को लेकर चला जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर एक तस्कर को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। जो कि हरियाणा से शराब लेकर रेलवे स्टेशन पर तस्करी के लिए लाया था।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को लेकर आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम एवं जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हरियाणा शराब की तस्करी कर रहें राहुल पुत्र मिश्रीलाल निवासी चांदनी चौक दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस के साथ-साथ बसों में सफर करने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रहीं है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जाए रही हैं।