सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले गिफ्ट

सरकार लाई कैश वाउचर स्कीम, घूमना-फिरना फ्री

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दीपावली पर्व से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को गिफ्ट का ऐलान किया है। उनके लिए लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के तहत नकद वाउचर स्कीम की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत केंद्रीय कार्मिकों को 4 साल में एक बार एलटीसी का लाभ मिलेगा। कोरोना काल में अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने अर्थव्यवस्था में डिमांड बढ़ाने को कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उपभोक्ता खर्च में वृद्धि लाने को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) के तहत नकद वाउचर स्कीम की घोषणा की है। केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय कार्मिक 4 साल में एक बार एलटीसी का फायदा उठा सकेंगे। एक एलटीसी उन्हें देश में कहीं भी घूमने के लिए और एक गृह क्षेत्र जाने हेतु दिया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि देश में कहीं और घूमने की स्थिति में होम टाउन जाने को 2 बार एलटीसी का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के जरिए कर्मचारियों के स्केल और पद के आधार पर उन्हें हवाई या ट्रेन यात्रा की प्रतिपूर्ति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 10 दिन के अवकाश का भी प्रावधान रहेगा। सरकार यात्रा अवकाश भत्ते का नकद बाउचर स्कीम लेकर आई है। स्कीम में केंद्रीय कर्मचारी को कैश बाउचर मिलेगा। इस वाउचर से वह खर्च कर सकेंगे। इससे अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी। इसका लाभ पीएसयू और सार्वजनिक बैंकों के कार्मिकों को भी मिलेगा। एलटीसी के बदले नकद भुगतान डिजिटल होगा। यह वर्ष 2018-21 के लिए होगा। इससे कर्मचारी ट्रेन या प्लेन के किराए का भुगतान कर सकेंगे। इस पर टैक्स की मार भी नहीं होगी। इसके लिए कर्मचारी का किराया और अन्य खर्च 3 गुना होना जरूरी है। सामान या सेवाएं जीएसटी पंजीकृत वेंडर से लेनी होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक इस प्रक्रिया से केंद्र और राज्य कार्मिकों के खर्च से लगभग 28 हजार करोड़ रुपए की डिमांड अर्थव्यवस्था में उत्पन्न होगी। बता दें कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है। अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की दिशा में नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं।