गिरावट : 8 हजार कम हुआ सोने का भाव

अब 48 हजार 142 रुपए प्रति 10 ग्राम पर गोल्ड

नई दिल्ली। देश में त्यौहारी सीजन में सोने (गोल्ड) की कीमतों में कमी आने से ग्राहकों को काफी राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों के भीतर सोने के दाम 8 हजार से ज्यादा कम हुए हैं। सोना अब घटकर 48 हजार 142 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा चांदी के दाम भी लुढ़के हैं। देश में शादी समारोह का सीजन शुरू हो गया है। वैवाहिक समारोह में आभूषण का काफी उपयोग होता है। पिछले कुछ समय में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी गई थी। दिल्ली में सोने एवं चांदी की कीमतों में और गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोना आज 43 रुपये घटकर 48 हजार 142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबार में कीमती धातु 48 हजार 185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी के रेट भी कम हुए हैं। चांदी 36 रुपये सस्ती होने के बाद 59 हजार 250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना मामूली तेजी के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस पर था। जानकारों का कहना है कि सोने के दाम में कुछ रिकवरी आई है। क्योंकि निवेशक कोविड-19 (कोरोना वायरस) की वैक्सीन की प्रगति पर सतर्कता बरत रहे हैं। उधर, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट बताती है कि भारत के पास इस समय 653 मीट्रिक टन सोना है। गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनियाभर में भारत 9वें स्थान पर है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 7.4 प्रतिशत है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से जुड़े व्यवधानों तथा ऊंची कीमतों के कारण सितंबर तिमाही में भारत में सोने की डिमांड सालभर पहले की तुलना में 30 प्रतिशत कम होकर 86.6 टन पर आ गई। पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में सोने की कुल डिमांड 123.9 टन रही थी। इस बीच ऐसा भी समय देखने को मिला जब सोने की कीमतों में एकाएक तेजी आने से उन परिवारों की चिंता बढ़ गई थी, जो वैवाहिक आयोजनों की तैयारियों में जुटे थे।