-क्षेत्र के नौ गांवों में 40 हेक्टेयर से अधिक जमीन खरीदी जाएगी
-औद्योगिक परियोजनाओं और सड़कों के निर्माण को गति मिलेगी
उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार नई योजनाओं के लिए लगातार प्लानिंग में जुटे रहते हैं। अब उद्योगों और सड़कों के निर्माण के लिए जमीन खरीदने का काम शुरू किया गया है। अटाई मुरादपुर, लड़पुरा व अस्तौली समेत नौ गांवों में किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जा रही है। इन गांवों में लगभग 40 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। इससे औद्योगिक विकास के साथ अन्य विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में नई विकास परियोजनाएं जल्द आएंगी। इसको लेकर तैयारी शुरू की गई है। अब दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास बन रहे अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र के विस्तार के लिए जमीन की जरूरत है। किसानों की मुआवजा संबंधित समस्या का निस्तारण हो जाने के बाद किसान जमीन देने को तैयार हो गए हैं।
कूड़ा निस्तारण करने के लिए आगे आई कंपनियों को जमीन आवंटित की जानी है। वहीं 60 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए सलेमपुर गुर्जर गांव जमीन खरीदी जा रही है। सोलर कंपनी अवाडा को भी 50 एकड़ जमीन आवंटित की जानी है। इसके लिए भी जमीन खरीदी जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, अटाई मुरादपुर, लड़पुरा, अस्तौली, सलेमपुर गुर्जर, अमरपुर, पौवारी, दादूपुर, धूममानिकपुर व सुनपुरा गांव में 40 हेक्टेयर जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। गांवों में कैंप लगाकर किसानों से सहमति के आधार पर जमीन ली जा रही है। इससे नई व अधूरी पड़ी सड़कों का काम पूरा हो सकेगा। इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जमीन की जरूरत है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी मिथलेश कुमार झा ने बताया कि परियोजनाओं को गति देने के लिए नौ गांवों में जमीन खरीदने का काम चल रहा है। भविष्य के लिए लैंडबैंक भी तैयार किया जाना है। किसानों से जमीन लेकर अधूरी पड़ी सड़कों का काम पूरा किया जाना है,जिससे कि आवागमन सुगम हो सके।

















