होम बायर्स से किया वादा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रहा है पूरा CEO एनजी रवि कुमार की प्रयास से शुरू हुई रजिस्ट्री सीनियर सिटीजन सोसाइटी व मिग्सन अल्टिमो में लगा कैंप

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने होम बायर्स जो वादा किया था उसे तेजी से पूरा कर रहा है। लोगों के फ्लैट की रजिस्ट्री जल्द से जल्द हो और उन्हें किसी तरह की परेशानियों ना हो इसको लेकर सोसाइटी में कैंप लगाकर रजिस्ट्री हो रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि कहीं कोई अड़चन भी आ रही है तो उसे तत्काल दूर किया जाये। ACEO सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सीईओ सर के निर्देशानुसार सोसाइटियों में रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाये जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को दो सोसाइटी में कैंप लगाया गया। कैंप लगाकर रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने होम बायर्स जो वादा किया था उसे तेजी से पूरा कर रहा है। लोगों के फ्लैट की रजिस्ट्री जल्द से जल्द हो और उन्हें किसी तरह की परेशानियों ना हो इसको लेकर सोसाइटी में कैंप लगाकर रजिस्ट्री हो रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि कहीं कोई अड़चन भी आ रही है तो उसे तत्काल दूर किया जाये। 16 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में संभव है कि मुख्यमंत्री स्वयं किसी सोसाइटी में पहुंचकर होम बायर्स की रजिस्ट्री का जायजा लेंगे और फ्लैट बायर्स को मौके पर रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट भी सौपेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सीईओ सर के निर्देशानुसार सोसाइटियों में रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाये जा रहे हैं।

बृहस्पतिवार को दो सोसाइटी में कैंप लगाया गया। कैंप लगाकर रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी और ओमीक्रॉन थ्री स्थित मिग्सन अल्टिमो के निवासियों के लिए बृहस्पतिवार को खुशी का वह पल आ ही गया, जिसका उनको लंबे समय से इंतजार था। दोनों सोसाइटियों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की प्रयास से बृहस्पतिवार को सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी और ओमीक्रॉन थ्री स्थित मिग्सन अल्टिमो में फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारीगण मौके पर जाकर कैंप लगाकर रजिस्ट्री कर रहे हैं। पहले दिन दोनों जगहों पर लगभग 20-20 रजिस्ट्री हो भी गई हैं।

विदित हो कि बिल्डर-बायर्य मामले को सुलझाने के लिए पिछले दिनों शासन स्तर से अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया गया है। इसके तहत बिल्डरों को दो साल के कोविड पीरियड में ब्याज की छूट समेत अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बिल्डर को किस्तों में बकाया भुगतान की सुविधा दी गई है। नोएडा और ग्रेनो में करीब 40 प्रॉजेक्टों के बिल्डरों ने दोनों अथॉरिटी के साथ बकाया भुगतान को लेकर करार किया गया है। इसके बाद से रिकार्ड के मिलान के बाद सोसाइटीज में फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सोसाइटी में कैंप लगाने से फ्लैट बायर्स को काफी राहत मिली है। उनका समय भी बच रहा है और एक जगह ही सभी सुविधाएं मिल रही है। विदित हो कि हजारों की संख्या में ऐसे होम बायर्स हैं, जिन्होंने अलग-अलग बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीद रखा है। इन फ्लैट बायर्स को जैसे-तैसे करके सोसाइटी में पजेशन तो मिल गया लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने के कारण उन्हें फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला। वह अपने फ्लैट में तो रह रहे थे लेकिन कागजी तौर पर फ्लैट के मालिक नहीं थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस पहल से हजारों होम बायर्स के चेहरे खिल गये हैं।

सीईओ सर के निर्देशानुसार सोसाइटियों में रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाये जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्रयास है कि फ्लैट खरीदारों को अतिशीघ्र मालिकाना हक मिले। आज दो सोसाइटियों में शिविर लगाया गया। रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।
सौम्य श्रीवास्तव
एसीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण