ग्रेटर नोएडा की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर CEO एनजी रवि कुमार का जोर

-सुगम यातायात के लिए सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न बनकर तैयार
-ग्रेनो वेस्ट व बोड़ाकी की तरफ से आने वाले लोगों को सहूलियत होगी

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। यू टर्न, एफओबी, सड़कों की मरम्मत जैसे कामों को प्राथमिकता से करा रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न बनकर तैयार हो गया है। इससे पाई-1,2, बिरौंडी गांव के आसपास की अन्य सोसाइिटयों में रहने वाले लोगों को सहूलियत होगी। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति गोलचक्कर के पास भी यू- टर्न पर काम चल रहा है।

सेक्टर पाई-1 के पास यू-टर्न बन गया है। यह प्राधिकरण गोलचक्कर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। अब गलत दिशा में चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेनो वेस्ट और बोड़ाकी की तरफ से आने वाले लोग आसपास की सोसाइियों में आसानी से पहुंच जाएंगे। बोड़ाकी व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ से आने वाले लोग इससे होकर यूनिटेक हॉराइजन, स्टेलर, दिल्ली पुलिस सोसाइटी, गेल सोसाइटी और गांव बिरौड़ी गांव की ओर जा सकेंगे। बता दें कि शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर गोलचक्करों पर जाम लगने लगा है। इसके लिए मुख्य मार्गों पर यू-टर्न के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। भविष्य में परीचौक से हापुड़ तक 105 मीटर चौड़ी सड़क के चालू होने पर ट्रैफिक और अधिक बढ़ जाएगा। अभी यह सड़क जुनपत गांव तक बनी है।

प्राधिकरण गोल चक्कर इसी मार्ग पर स्थित है। भविष्य में इस गोलचक्कर को बंद करना पड़ सकता है। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति गोलचक्कर के पास बनने वाले यूटर्न का काम भी तेजी से चल रहा है। जल्द ही चालू होने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इटेड़ा गोलचक्कर के पास बना यू-टर्न चालू हो गया है। शहर में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने मुख्य सड़कों व गोलचक्करों के चौड़ीकरण के साथ जरूरी स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।