जीआरपी ने लौटाए 111 मोबाइल, फोन वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे

गाजियाबाद। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सराहनीय कार्य करते हुए 100 से अधिक लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए। जिनकी कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं मोबाइल पाकर लोग काफी खुश नजर आए और पुलिस को धन्यवाद देते हुए दिखाई दिए। ट्रेनों में लूट और गुम हुए मोबाइल फोन के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरे पर रविवार को मुस्कान देखने को मिली। जब जीआरपी में गुमशुदा मोबाइल और चोरी के मोबाइल को वापस किया गया।

जीआरपी सीओ सुदेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक की टीम ने दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटका, झारखंड आदि राज्यों से कड़ी मेहनत कर 111 मोबाइल बरामद किया है। जिनकी कीमत करीब 22 लाख 5 हजार रुपए है। फोन बरामद करने के बाद जीआरपी ने सभी लोगों को बुलाया था। इसमें आईफोन, वन प्लस, सैमसंग और वीवो सहित अन्य कंपनी के महंगे फोन भी हैं। जीआरपी थाने में सीओ सुदेश कुमार गुप्ता ने लोगों को एक-एक करके उनके मोबाइल फोन वापस किए। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। गुजरात निवासी घनश्याम सिंह ने बताया दो दिन पहले जब फोन आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। ये उनका पहला फोन था।