उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली, गाजियाबाद में करते थे तस्करी, क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

गाजियाबाद। उडीसा से ट्रेन द्वारा गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर व आसपास के मेरठ में सप्लाई करने वाले तीन अंतर्राज्जीय तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से टीम ने 15 किलो गांजा बरामद किया है।
एसीपी क्राइम अजीत कुमार रजक ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने शनिवार रात थाना सिहानी गेट क्षेत्र स्थित गांधी पार्क के पास गांजा तस्करी कर रहे बिट्टू उर्फ चरणजीत पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी दौलतपुरा भाटिया मोड़, रामनरेश उर्फ रामू पुत्र दरियाव सिंह निवासी नासिर पुर, शिवम कुमार पुत्र मृत्युंजय नारायण सिंह निवासी मामूरा सेक्टर 71 नोएडा को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद किया गया।
बिट्टू उर्फ चरणजीत 8वीं पास है। जो पूर्व में अपने पिता के साथ कीलकडी की टाल पर बैठता था। जब कोई फायदा नही हुआ तो शराब व गांजे की तस्करी करने लगा।

आरोपी उडीसा से गांजा लेकर गाजियाबाद में आते थे और फिर गांजे को दिल्ली, एनसीआर और मेरठ में सप्लाई करते थे। साथ ही क्षेत्र में पुडिया बनाकर 200 रुपए से लेकर 300 रुपए में तस्करी करते थे। आरोपी पिछले करीब 6 वर्षों से लगातार गांजा तस्करी का कारोबार कर रहे थे। तस्करी से आए रुपयों से मौज-मस्ती करते थेे। बरामद गांजा उडीसा से लेकर आए थे और दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे। जिनके खिलाफ सिहानी गेट थाने में 3 मुकदमे दर्ज है।